जौनपुर में एक ही दिन दो बड़े हादसे में चार की मौत, पोखर में नहाने गए दो सगे भाई डूबे
जौनपुर: यूपी के जौनपुर में मंगलवार का दिन हादसों का दिन रहा. दो अलग अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव में हुआ जहां दोस्तों के संग नहाने गए दो सगे भाइयों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई.
बता दें कि जिले के गौराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित नयनसंडपुर के रहने वाले दो सगे भाई ओम राय (15 साल) अर्जुन राय (13 साल) मंगलवार की सुबह 9 बजे अपने दोस्तों के साथ बगल के गांव दशरथा के पोखरे में खेलते समय नहाने चले गए. जहां पैर फिसल जाने से दोनों डूब गए. दोस्तों की ओर से शोर मचाने पर बगल में क्रिकेट खेल रहे युवक भागकर मौके पर पहुंचे तथा ओम राय को बाहर निकाला, जबकि अर्जुन राय गहरे पानी में पोखरे की तलहटी में चला गया था. जिसे युवकों ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद बाहर निकाला.
एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पिता की तीन साल पहले ही बीमारी से मौत हो गई अब दो बेटों की मौत से पूरे परिवार में सिर्फ मां और एक बेटी बची है. इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि दो सगे भाइयों की घर से थोड़ी दूर तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिनमें से एक की उम्र 15 वर्ष और दूसरे भाई की उम्र 13 वर्ष है.
ट्रक-बाइक की टक्कर में दो की मौत
वहीं जिले में एक अन्य हादसे की घटना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव स्थित फोरलेन हाईवे हुई. जहां मंगलवार की दोपहर को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार बदलापुर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर चौराहे पर पल्सर सवार की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष और रोशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अंशु की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज जारी है।