हरियाणा में तीसरी से आठवीं तक के बच्चे भी दे सकेंगे Offline exam, सीएम के हस्तक्षेप के बाद पलटा फैसला
हरियाणा में तीसरी से आठवीं तक के बच्चे भी दे सकेंगे Offline exam, सीएम के हस्तक्षेप के बाद पलटा फैसला
प्रधान संपादक योगेश
चंडीगढ़: हरियाणा में अब तीसरी से आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा आफलाइन (कक्षाओं में बैठकर) भी हो सकेंगी। अवसर एप के जरिये आनलाइन परीक्षा के आदेश को पलटते हुए शिक्षा विभाग ने अब आफलाइन या आनलाइन परीक्षा का फैसला स्कूल मुखियाओं पर छोड़ा है। प्रदेश के स्कूलों में शुक्रवार से पहली से नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री के सामने तीसरी से आठवीं तक सिर्फ आनलाइन परीक्षा का मुद्दा उठाते हुए आफलाइन परीक्षा कराने की मांग की थी। सीएम के निर्देश पर मौलिक शिक्षा महानिदेशक नितिन यादव ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी करते हुए तीसरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए आफलाइन परीक्षा का फैसला स्कूलों पर …
स्कूलों में पहली से 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं आज से
चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार से शुरू होने जा रही स्कूली परीक्षाओं के दौरान तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अब ऑफलाइन परीक्षा देने की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों के बाद शिक्षा निदेशालय ने नया फैसला लिया है। इसके बारे में गुरुवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया। पहले यह परीक्षा अवसर एप के माध्यम से ऑनलाइन ही ली जानी थी लेकिन राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ हुई बैठक के बाद सीएम ने अब तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के सामने तीसरी से आठवीं तक सिर्फ ऑनलाइन परीक्षा का मुद््दा उठाया था। सीएम के निर्देश पर मौलिक शिक्षा महानिदेशक नितिन यादव ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी करते हुए तीसरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए आफलाइन परीक्षा का फैसला स्कूलों पर छोड़ दिया।
पहली और दूसरी कक्षाओं के लिए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 30 अंकों का मौखिक टेस्ट होगा। अभिभावकों की सहमति से वह स्कूल में जाकर मौखिक परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष के जरिये भी वह मौखिक परीक्षा दे सकते हैं। नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा आफलाइन होंगी।
Comments are closed.