भविष्य में महचाना में ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ और मीठा पेयजल
भविष्य में महचाना में ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ और मीठा पेयजल रियो टिंटो कम्पनी द्वारा सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत तालाब का जीर्णोधार व सौंदर्यकरण तालाब के अंदर रैन वाटर हार्वेस्टिंग के दो शाफ्ट लगाए गए सुरक्षा के लिए जाली, पौधारोपण, पौधो में ड्रिप इरिगेशन, वाकिंग ट्रैक फतह सिंह उजाला पटोदी 31 अगस्त। महचाना गांव व इसके लगते इलाके में जलस्तर काफी नीचे पहुंच चुका है और पानी भी खारा है। यह इलाका सरकार द्वारा घोषित रेड जोन में है। जलस्तर की समस्या पर कार्य करने के लिए सरकार के साथ विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही है। महचाना गांव में रियो टिंटो कम्पनी द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एक तालाब का जीर्णोधार व सौंदर्यकरण का कार्य कैफ इंडिया (क्रियान्वित) व सर सैयद ट्रस्ट (तकनीकी पार्टनर) की मदद से कराया गया।
तालाब जीर्णोधार के अंतर्गत तालाब का क्षेत्रफल बढ़ाया गया ताकि पानी ज्यादा एकत्रित हो, तालाब के अंदर रैन वाटर हार्वेस्टिंग के दो शाफ्ट लगाए गए, तालाब के चारों ओर सुरक्षा के लिए जाली, पौधारोपण, पौधो में ड्रिप इरिगेशन, वाकिंग ट्रैक इत्यादि का कार्य कराया गया। तालाब के जीर्णोधार के बाद उद्घाटन- सह-हस्तांतरण कार्यक्रम में पहुंची दीपाली चौधरी, जिला प्रमुख,जिला परिषद गुरुग्राम व प्रदीप सरपंच द्वारा उद्घाटन किया गया।ओर रियो टिंटो कम्पनी के अधिकारियों द्वारा महचाना गांव की जल व स्वच्छता समिति सदस्यों प्रदीप सरपंच, कृष्ण पंच,ज्योति चौहान, सुभाष जेई, ममता चौहान इत्यादि को आगे की देखरेख के लिए तालाब का हस्तांतरण किया गया।
इस कार्यक्रम में दीपाली चौधरी, यशपाल जिला पार्षद, प्रदीप कुमार सरपंच, दीपचंद पूर्व जिला पार्षद, अशोक सरपंच गुगाना , मुनीश पंच, संदीप पंच, अजयपाल, राजेंद्र, ब्रह्म चौहान, रंजीत, नरेंद्र, जगदीश मनीष, जगदीप, भारतभूषण, राहुल चौहान, कुलदीप काले, पम्मी प्रधान, कवरसिंह नंबरदार, संजय, गंभीर इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.