फरवरी में गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ चालान के वसूल
फरवरी में गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ चालान के वसूल
रॉन्ग साईड ड्राईविंग, रॉन्ग पार्किंग, अंडर एज ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट व अन्य मामले
01 लाख 11 हजार से भी अधिक वाहन चालकों के किए गए चालान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 04 । गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते माह फरवरी-2024 में (दिनांक 01 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक) कुल 1,11,973 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए, जिनकी कुल कीमत 167,22,200 रुपए हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जिन वाहन चालकों के चालान किए गए उनके द्वारा विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना की गई, जिनमें रॉन्ग साईड ड्राईविंग, रॉन्ग पार्किंग, अंडर एज ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट विदाउट सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राईव, ओवर स्पीड, रेड लाईट जंप, ब्लैक फिल्म, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, लेन चेंज, ट्रिपल राईडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहन चलाना इत्यादि शामिल है।
रॉन्ग पार्किंग के 9096 सबसे अधिक चालान
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने तथा यातायात के सुचारू, व्यवस्थित व सुरक्षित संचालन के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर रॉन्ग साईड ड्राईविंग, ट्रिपल राईडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट एचएसआरपी नंबर प्लेट सहित विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार चालान/कानूनी कार्यवाही की जाती है। बीते माह फरवरी-2024 में भी यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाकर चालान किए गए, जिसके परिणामस्वरूप गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा बीते माह फरवरी में कुल 1,11,973 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिसमें से रॉन्ग साईड के 6879 चालान, रॉन्ग पार्किंग के 9096, अंडर ऐज के 30, विदाउट हेलमेट के 5532, विदाउट सीट बेल्ट के 2940, ड्रिंक एंड ड्राईव के 1204, ओवर स्पीड के 199, रेड लाईट जम्प के 550 , डार्क फिल्म के 254, मोबाईल फोन यूज करने के 304, लेन चेंज करने के 6185 चालान शामिल है।
जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए
गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए फरवरी माह में 50 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे।
Comments are closed.