Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फर्रुखाबाद में महिला की निर्मम हत्या; गर्दन पर नोकदार हथियार से हमला, बेटी ने जताया अपनों पर शक

0 3

फर्रुखाबाद में महिला की निर्मम हत्या; गर्दन पर नोकदार हथियार से हमला, बेटी ने जताया अपनों पर शक
फर्रुखाबाद : जिले में मोहम्मदाबाद के जवाहर नगर रोहिल्ला में एक महिला की हत्या के बाद हड़कंप मच गया. क्षेत्र के रहने वाले जसवीर उर्फ बाल गोविंद की पत्नी मीना देवी (62) की बीती रात नोकदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने परिवार के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृतका की पुत्री रश्मि ने पुलिस को बताया कि पिता जसवीर मोहल्ले में एक देहांत में गये थे. वहां से वापस आते समय वह छत पर लेट गये थे. मृतका मीना देवी कमरे में लेटी थी. बेटी का आरोप है कि उनके पारिवारिक रिश्तेदार के बेटे ने नोकदार हथियार से मां की गर्दन पर बार-बार प्रहार कर मां की हत्या कर दी.

मृतका की पुत्री रश्मि का आरोप है कि युवक पहले भी कई बार अकेले में मां के साथ मारपीट कर चुका था. परिवार का होने की वजह से माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया था. मृतका की बेटी ने बताया कि वह अपनी चाची बबलेश के साथ दूसरे मकान पर लेटी थी. सुबह करीब 6 बजे बकरी को देखने के लिए आई तो मेन दरवाजा बंद था. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. बार-बार आवाज देने पर पिता जसवीर की आंख खुली तो वह छत से नीचे आए. दरवाजा खोला तो देखा कि महिला खून से लथपथ कमरे में पड़ी हुई थी, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मृतका के पति जसवीर ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. मृतका के पति जसवीर ने नामजद तहरीर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. उप निरीक्षक हेमलता ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading