सोहना के नागरिक अस्पताल में आग, दो फ्रिज राख
सोहना के नागरिक अस्पताल में आग, दो फ्रिज राख
दोनों ही फ्रिज में रखी बहुत सी कीममी दवाईयां नष्ट हुई
आरंभिक तौर पर बिजली का शार्ट सर्किट कारण आंका गया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। जिला के सोहना में सिथत नागरिक अस्पताल के मंेडिसन स्टोर रूम में लगी आग से होने वाले बड़े हादसे को अग्निशनम विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर बचा लिया। यहां भड़की आग में दो फ्रीज समेत हजारों रुपये कीमत की दवाइयां जलकर बेकार गई।
जानकारी के मुताबिक संडे की देर रात करीब 12 बजे सोहना के नागरिक अस्पताल के मेडिसन स्टोर के बरामदे में रखें हुए दो फ्रीज के पास आग अज्ञात कारणों से आग सुलग उठी। मेडिसन स्टोर में आग की लपटें देखकर नाइट ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मियों ने तुरन्त पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने केे मात्र 10 मिनट मंें ही अग्निशमन की गाड़ी अस्पताल में पहुंच गई। दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू कर पाते। तब तक दीवार के साथ रखे दो फ्रीज तथा उनके अंदर रखें हजारों रुपये कीमत के इंजैक्शन और अन्य दवाइयां जल गई।
दमकल कर्मियों ने आग को साथ बने कमरे में फलने से रोक लिया। उक्त कमरे में जलनशील दवाइयां रखी हुई थी। जिनके पास आग पहुंचने पर विकराल रुप ले सकती थी। जिसे काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो सकता था। आग बड़ें स्तर पर लगने से लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो जाती। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर नवल किशोर ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हेै। अभी तक की जांच में आग लगना बिजली की तारों में हुई शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।
Comments are closed.