बटाला मे मां और पत्नी ने दिया शहीद हरकृष्ण की अर्थी को कंधा, पिता को सीएम मान ने फोन पर बंधाया ढांढस
बटाला मे मां और पत्नी ने दिया शहीद हरकृष्ण की अर्थी को कंधा, पिता को सीएम मान ने फोन पर बंधाया ढांढस
पुंछ में शहीद हुए सैनिक हरकृष्ण सिंह का बटाला के गांव तलवंडी भरथ में अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात करीब 12 बजे शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज से लिपटे हुए एक ताबूत में पैतृक गांव पहुंचा। शनिवार को गांव तलवंडी भरथ में पूरे सैन्य और सरकारी सम्मान के साथ शहीद का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। शनिवार जब शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा तो पूरे परिवार में कोलाहल मच गया। शहीद की मां प्यार कौर और पत्नी दलजीत कौर ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया। शहीद के पार्थिव शरीर को पिता मंगल सिंह ने मुखाग्नि दी। पिता, माता और पत्नी ने शहीद को सैल्यूट कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डीसी गुरदासपुर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, बटाला विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, एसएसपी बटाला, एसडीएम बटाला ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने फोन कर शहीद के पिता को दी सांत्वना शहीद हरकृष्ण सिंह के अंतिम संस्कार से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके पिता मंगल सिंह से मोबाइल पर बात की और उनसे सांत्वना जताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही गांव तलवंडी भरथ में आने का भरोसा भी दिया। मोबाइल पर परिवारिक सदस्यों की मांगों को स्वीकार करते हुए सीएम मान ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर, गांव में शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाने का और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शहीद की इस शहादत का मूल्य नहीं मोड़ सकते। बचपन में अपने पिता की वर्दी पहनते थे हरकृष्ण सिंह देश की सेवा करने का जज्बा हरकृष्ण सिंह को बचपन से ही था।
Comments are closed.