Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में बोले हनुमान बेनीवाल, किस बात की जनसुनवाई कर रहे सीएम..!!

19

अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में बोले हनुमान बेनीवाल, किस बात की जनसुनवाई कर रहे सीएम..!!


आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. उन्होंने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पर है. सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में जन सुनवाई के लिए आ रहे हैं, लेकिन वो किस बात की जनसुनवाई कर रहे हैं क्योंकि राजस्थान अपराध में नंबर वन चला गया है. उनके समाज के लोग एमडीएम में धरने पर बैठे है उन्हें भी न्याय नही दिला सके.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनकी ही जाति के लोग न्याय के लिए एमडीएम हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर 8 दिनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. जबकि सीएम के आने को लेकर प्रशासन सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहा है, लेकिन जोधपुर में माली समाज की बेटी के साथ अत्याचार किया गया.

न्याय पाने के लिए परिजन पिछले 8 दिन से धरने पर बैठे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि सीएम यहां जनसुनवाई के लिए आ रहे है. इस मामले को लेकर मैंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से भी बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर कहा है. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए.

हनुमान बेनीवाल ने घेवरराम जीनगर आत्महत्या प्रकरण को लेकर भी कहा- घेवर राम के आत्महत्या करने के कारणों की पूरी जांच की की जाए. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. वहीं परिवार को राहत पैकेज की घोषणा सीएम खुद करें. सीएम अशोक गहलोत खुद यहां आ रहे हैं. उससे पहले ये लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों मामलों में सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो आरएलपी आगे कदम उठाएगी. इससे पहले सर्किट हाउस में पहुँचने पर उनका आरएलपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कुछ देर रुकने के बाद बेनीवाल यहां से रवाना हो गए

TOP BREAKING NEWS

कटरा में भूकम्प के हलके झटके 🟡 जम्मू-कश्मीर में कटरा में   भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप के इस झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई। यह भूकंप जम्मू कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में  केंद्रित था▪️

कटरा में भूकम्प के हलके झटके 🟡 जम्मू-कश्मीर में कटरा में   भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप के इस झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई। यह भूकंप जम्मू कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में  केंद्रित था▪️

भारत की बेटियां इंग्लेंड से भिड़ने को तैयार 🟡 दक्षिण अफ्रीका में जारी T 20 महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीसरे  मुकाबले में भिड़ने वाली है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बर्थ पक्का हो जाएगा। पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने अगले मैच में वेस्टइंडीज को मात दी। अब नजरें इंग्लैंड के खिलाफ मैच पर टिकी हुई हैं▪️

वर्ष 2023  IPL की शुरुआत 31 मार्च से, 12 शहरों में 70 मैच , IPL इतिहास का 1000 मैच भी इस बार  💚 इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 2023 सत्र की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी। BCCI  ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के प्रसारण के बाद इसकी घोषणा की ।

BCCI ने बताया कि यह टूर्नामेंट अपने पारंपरिक प्रारूप में खेला जायेगा जिसके तहत टीमें आधे मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर और बाकी के मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग  ( WPL) के फाइनल के पांच दिन बाद होगी । IPL के इतिहास का 1000वां मुकाबला इसी साल खेला जायेगा जिसमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के मोटेरे स्टेडियम में ही खेला जायेगा। BCCI ने फिलहाल प्लेऑफ की तारीखों की पुष्टि नहीं की है। IPL की 10 टीमों को पिछले साल की तरह ही दो समूहों में बांट दिया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading