आदमपुर में भव्य बिश्नोई की होगी भव्य की जीत: धनखड़
आदमपुर में भव्य बिश्नोई की होगी भव्य की जीत: धनखड़
भाजपा निश्चित रूप से आदमपुर उपचुनाव में विजयी होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखङ ने भव्य को जीत की एडवांस बधाई पूर्व सीएम भजनलाल के पुत्र भव्य को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार आदमपुर हल्का भजन परिवार का रहा हां अभेद्य राजनीतिक गढ़ भाजपा की टक्कर में कांग्रेस पार्टी को अपने उम्मीदवार की तलाश फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पौत्र और कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई के नाम का एलान किया है। भव्य के प्रत्याशी घोषित होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने उनको चुनाव जीत की अग्रिम बधाई दी है। धनखड़ ने कि आदमपुर विधानसभा भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है, इसलिए चुनाव के मैदान में भव्य के आने से जीत और भव्य होगी तथा निश्चत ही भाजपा आदमपुर उपचुनाव में विजयी होगी। कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होगा तब कांग्रेस की बात
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 29 साल के नौजवान को टिकट दिया है। भव्य को राजनीति का अनुभव है, क्योंकि वे लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उनका बैकग्राउंड भी राजनीतिक रहा है। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई एक अच्छे उम्मीदवार हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी आदमपुर की सीट पर विजयी होगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस तो अभी अपना उम्मीदवार ही ढूंढ रही है कि किसको भाजपा के सामने खड़ा किया जाए।
एक पत्रकार ने जब कांग्रेस से संबंधित सवाल किया तो धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस की तरफ देखने का मुद्दा जब शुरू होगा कांग्रेस अपना प्रत्याशी ढूंढ लेगी तो बात करेंगे। धनखड़ ने कहा कि भव्य राजनीतिक रूप से उभरता हुआ युवा है और बहुत सारी संभावनाओं से भरा हुआ है। ओपी धनखड़ ने कहा कि भव्य को प्रत्याशी बनाने का एक अच्छा निर्णय हुआ है। भारत युवाओं का देश है और एक नौजवान के साथ युवा कनेक्ट होंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य की शानदार मतों से जीत होगी।
यमुनानगर में जिलापरिषद चुनाव कमल पर लड़ेगी भाजपा जिला परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की यमुनानगर जिला इकाई ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला लिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला चुनाव प्रभारी डा. संजय शर्मा ने बताया कि यमुनानगर में जिला परिषद का चुनाव भाजपा पार्टी के सिंबल ’’कमल’’ के फूल पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय भाजपा जिला कार्यालय में हुई पार्टी की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान,पूर्व विधायक बलवंत साढ़ौरा, जिलाध्यक्ष राजेश सपरा भी मौजूद थे। शर्मा ने बताया कि भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर को पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय पंचकमल में जिला प्रभारी और पंचायत चुनाव प्रभारियों की बैठक हुई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, इसका निर्णय जिला इकाईयों को लेना है। इसी फैसले के अंतर्गत आज यमुनानगर में बैठक के जिला परिषद चुनाव सिंबल पर लड़ने का निर्णय लिया ग
Comments are closed.