Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एक हफ्ते में UP के एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने किया सुसाइड, चौथी ने काटी नस

650

एक हफ्ते में UP के एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने किया सुसाइड, चौथी ने काटी नस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक कॉलेज में 3 छात्राओं ने सात दिन के अंदर सुसाइड कर लिया. वहीं, एक छात्रा के हाथ की नस कटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज की अंदर 3 छात्राओं के सात दिन के अंदर एक के बाद एक आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

तीनों लड़कियां नाबालिग हैं. तीनों लड़कियों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम ही कर दिया गया. पहले 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की. उसके बाद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या की. अब 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में विद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाई है. परिजनों के मुताबिक, छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया, जिसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. इसके बाद एक छात्रा ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या करने वाली एक लड़की की भाई के मुताबिक, मृतका को प्रताड़ित किया गया था. इसके बाद उसने नदी में कूदकर जान दे दी. हमारी बहन कहां जाती थी? किससे मिलती थी? यह सब कुछ लोगों को पता था. उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. कई लोगों को पुलिस पकड़ कर लाई है. गांव में सब डरे हुए हैं. कोई बोलता नहीं है.

कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी का कहना है कि तीनों छात्राएं कॉलेज में पढ़ती तो जरूर थीं. मगर, कोरोना की वजह से सबकी ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू हो गई थीं. सभी के पास मोबाइल था. जिस ग्रुप के जरिए लड़कियां पढ़ाई करती थीं, उसमें लड़के भी जुड़े थे. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हमने भी जांच कमेटी बनाई है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading