Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर में ट्रक के केबिन में फंसा घायल किशोर, रेस्क्यू कर निकाला

17

Katni Accident : तीन ट्रकों की भीषण टक्कर में ट्रक के केबिन में फंसा घायल किशोर, रेस्क्यू कर निकाला
कटनी। नेशनल हाईवे-30 में कटनी से मैहर हाईवे पर चाका बाईपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक रविवार की रात को तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक 14 वर्षीय किशोर ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंसा रहा। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची कुठला थाना की पुलिस ने किशोर को ट्रक के केबिन से निकालने क्रेन, कटर बुलवाया। कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन की सूझबूझ के चलते बालक को सकुशल बाहर निकलवाया गया। स्वयं कुठला टीआई ने ट्रक के केबिन के अंदर दाखिल होकर किशोर का स्टेयरिंग में फंसा पैर निकाला और उसे गोद में उठाकर एंबुलेंस में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार घटना में चाका निवासी रानी बाई 40 वर्ष, काजल पिता जिलालाल 16 वर्ष, दीनदयाल पिता किशोरीलाल 37 वर्ष और हनुमाना जिला रीवा निवासी सोनू साकेत पिता रामलोचन साकेत 14 वर्ष घायल हो गए। जिसमें साेनू साकेत बुरी तरह केबिन फंसा गया।

गलत साइड से निकाला था ट्रकः
कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि रविवार की देर रात लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जा रहा ट्रक के चालक ने गलती करते हुए ट्रक को गलत साइड से निकाला। इसी कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर जीजे-12, बीवाय-8778 से सीधी भिड़ंत हुई और पीछे से आ रहे ट्रक यूपी-63, एटी-4604 की भी भिड़ंत हुई। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर में ट्रक क्रमांक यूपी-63, एटी-4604 में बालक सोनू साकेत बुरी तरह फंस गया दुर्घटना में वाहन सामने से क्षतिग्रस्त होने के कारण केबिन में बैठे बालक के दोनों पैर गियर बॉक्स एवं इंजिन के पास बुरी तरह फंस गए थे और बालक निकल नहीं पा रहा था एवं बालक वैसी ही स्थिति में फंसा हुआ था।

हादसे के बाद ढाई घंटे चला रेस्क्यू

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर की सूचना मिलने पर टीआई कुठला अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक कमलकांत, आरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं आरक्षक शिशिर के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन एवं अन्य उपकरणों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे किशोर बालक को सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल कटनी रवाना किया गया। रात में हादसे के बाद लगभग ढाई घंटे तक किशोर को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading