Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

IMT गाजियाबाद ने किया टॉप, ऑल इंडिया इस चीज में मिला चौथा स्थान –

12

IMT गाजियाबाद ने किया टॉप, ऑल इंडिया इस चीज में मिला चौथा स्थान –

गाजियाबाद : गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है। 2024 की क्यूएस एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में आईएमटी गाजियाबाद को देश भर के बिजनेस इंस्टीट्यूटस में टॉप रहा है। एग्जीक्यूटिव एमबीए में आईएमटी गाजियाबाद को यह ओहदा मिला है, यानि यह संस्थान देश का पहला रिजल्ट ओरियंटेंड बिजनेस इंस्टीट्यूट होने का गौरव हासिल कर चुका है, जबकि खाली क्यूएस एमबीए रैंकिग की बात करें तो देश भर के बिजनेस इंस्टीट्यूट्स में आईएमटी गाजियाबाद चौथे पायदान पर रहा और शीर्ष पर होने का सौभाग्य आईआईएम बैंगलुरू को मिला है। विश्व स्तर पर हुई इस रैंकिंग में भारत के छह बिजनेस इंस्टीट्यूट्स शामिल हुए हैं। आईएमटी ने दावा किया है कि हाल में ही जारी हुई रैकिंग में संस्थान ने क्यूएस एग्जीक्यूटिव एमबीए रैकिंग में देश में पहले, एशिया में तीसरे और पूरी दुनिया में नवें स्थान पर आया है। क्यूएस एमबीए रैंकिंग में आईएमटी गाजियाबाद देश में चौथे स्थान पर है, पहला स्थान आईआईएम बैंगलुरू को मिला है।

क्यूएस एमबीए रैंकिंग और एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में फर्क समझें

क्यूएस एमबीए रैंकिंग दुनिया भर के एमबीए कोर्स कराने वाले संस्थानों की रैंकिग करती ह‌ै। यानि इस रैंकिंग के हिसाब से तय होता है कि कौन सा इंस्टीटयूट सबसे अच्छा है और कौन सा दूसरे और तीसरे पायदान पर। पूरी दुनिया में इंस्टीट्यट की क्या स्थिति है, आपके देश में कौन से नंबर का संस्थान है। इसके साथ ही बात करें ईएमबीए यानि एग्जीक्यूटिव एमबीए की, तो यह रैंकिग कैरियर को लेकर संस्थानों की ट्रैकिंग करती है और शीर्ष बिजनेस इंस्टीट्यूट्स की पहचान कराते हुए उस हिसाब से बेहतर इंस्टीट्यूट चुनने का विकल्प पेश करती है। विश्व स्तर पर हर साल जारी होने वाली इस रैंकिंग के जरिए छात्रों को बेहतर कैरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद मिलती है।

रैंकिंग में 45 देश किए गए शामिल

ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाकारेली साइमंड्स की ओर से की जाने वाली क्यूएस एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में पूरी दुनिया के 45 देशों से 194 सर्वश्रेष्ठ एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शामिल किए गए हैं। पूरी दुनिया में एमबीए प्रोग्राम उपलब्ध कराने वाले संस्थानों की पहचान के लिए हुई रैंकिंग में इस साल छह भारतीय संस्थान शामिल किए गए थे, यह देश के लिए गर्व की बात है। रैंकिंग से पूरी दुनिया में व्यवसायिक शिक्षा की प्रतिस्पर्धा का पता चलता है। भारतीय संस्थानों में आईआईएम बैंगलुरू पूरी दुनिया में 41वीं रैंक के साथ भारत में पहले स्थान पर रहा। साऊथ इंडियन स्कूल ऑफ दूसरे, साऊथ इंडियन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड़ तीसरे, आईएमटी गाजियाबाद चौथे, आईआईएम इंदौर पांचवें और वॉक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस छठे स्थान पर रहा।

ईएमबीए महत्वपूर्ण कोर्स है : डा. विशाल तलवार

आईएमटी गाजियाबाद ने रैंकिंग को लेकर जारी की विज्ञप्ति में बताया है कि एमबीए के मामले कैरियर परिणाम एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है। छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण में इसका बड़ा योगदान है। आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक डॉ. विशाल तलवार का कहना कि हमारी फैकल्टी पूरे समर्पण भाव से मेहनत करती है और उसी का परिणाम है कि एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में संस्थान पूरे देश में टॉप पर है। उन्होंने बताया कि आईएमटी गाजियाबाद ने पहली बार हुए क्यूएस वर्ल्ड बिजनस मास्टर रैंकिंग में भी अच्छी परफोर्मेंस दिखाई है। मास्टर इन मैनेजमेंट कोर्स में संस्थान ने 151+, मास्टर इन मार्केटिंग में 101+ और मास्टर इन फाइनेंस प्रोग्राम में 151+, रैंक हासिल कर संस्थान ने पूरी दुनिया में महारथ का डंका बजाया है ।।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading