Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास में खेलों का अहम योगदान: धनखड़

28

छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास में खेलों का अहम योगदान: धनखड़

अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की

फर्रूखनगर क्षेत्र में वर्ल्ड प्रीमियर लीग के आयोजन का शुभारंभ किया

खेल की किसी भी देश के युवाओं के समग्र विकास में अहम भूमिका

फतह सिंह उजाला
गुुरूग्रााम।
 वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर के प्रांगण में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव और शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष माननीय ओ.पी. धनखड़ के द्वारा महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह , सुखदेव  और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एवं सरस्वती वंदना के साथ वर्ल्ड प्रीमियर लीग के आयोजन का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओपी धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास में खेलों का अहम योगदान होता है इस अवसर पर सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उन्हें सफल जीवन की शुभकामनाएं दी।

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के फाउंडर चेयरमैन आदरणीय डॉ. नरेंदर सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। हमें अपने देश के महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर के हमेशा अपने देश के प्रति  सम्मान और समपर्ण की भावना रखनी चाहिए । वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी  कुंवर निशांत सिंह ने कहा कि सभी खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल किसी भी देश के युवाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रतियोगिता में कुल 16 क्रिकेट टीमें
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह लांबा  ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक श्वर्ल्ड प्रीमियर लीग क्रिकेट मैचों में कुल 16 क्रिकेट टीमें एनसीआर के विभिन्न नामी स्कूलों से भाग ले रही है । सहवाग इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज अंतरराष्ट्रीय स्कूल, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल, पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल, वेस्ली इंटरनेशनल स्कूल, बसंत वेल्ली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, एम.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, रघुनाथ बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेगामाइंड इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएससी इंस्टीट्यूट, सरदाना क्रिकेट अकादमी,  ए.वी.र. पब्लिक स्कूल आदि क्रिकेट टीमें इस वर्ल्ड प्रीमियर लीग में  भाग ले रही है।

इन सभी का रहा अहम योगदान
निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आर.के कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्रिंसिपल), डॉ. क्षमता चुघ विभागाध्यक्ष एप्लाइड साइंस एंड हूमाँटिएस, नितिन सिंघल डब्ल्यूपीएल समन्वयक,  कमल शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), श्री अंकित सेठी विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, एम. एस. गौतम विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ. नेहा विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और मोनिका सैनी विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने वर्ल्ड प्रीमीयर लीग कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया ।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading