Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

IMA गुड़गाँव की मिशन पिंक हेल्थ की टीम ने अपने community outreach प्रोग्राम “गुलाबी पंख “ की बड़े धूमधाम से शुरुआत

94

IMA गुड़गाँव की मिशन पिंक हेल्थ की टीम ने आज आज अपने community outreach प्रोग्राम “गुलाबी पंख “ की बड़े धूमधाम से शुरुआत की।

प्रधान संपादक योगेश

इस प्रोग्राम के तहत ESI अस्पताल सेक्टर 9 में एक स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया । सभी वर्ग के मरीज़ों को उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई । अनीमिया, डायरिया, माहवारी की समस्या , टीकाकरण, नेत्र स्वास्थ्य जैसी अतिअवश्यक मुद्दों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने अपने विचार प्रकट किए ।
आईएमए प्रधान डॉ दीपक भाटिया और सचिव डॉ उमेश गुप्ता ने मिशन पिंक हेल्थ टीम को बधाई देते हुए गुलाबी पंख प्रोग्राम की सराहना की ।
MPH प्रधान डॉ. सविता चौधरी ने बताया कि गुलाबी पंख प्रोग्राम के चलते समाज के सभी वर्गों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा । MPH किशोरअवस्था के बच्चों के लिए पिछले 6 साल से कार्यरत है इस वर्ष से माता पिता , अभिभावक तथा शिक्षक वर्ग को किशोरों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा ।


Health for all के अपने मिशन को पूरा करने के लिए स्कूलों के साथ साथ , अस्पतालों तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाये जाएँगे । MPH सचिव डॉ रीमा गोयल ने बताया कि बहुत ज़रूरी है कि गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये जिससे माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें । गुलाबी पंख इस दिशा में भी प्रयत्न करेगा ।
अस्पताल के क़रीब 150 मरीज़ों ने इस कैम्प का लाभ उठाया
इस मौके पर अस्पताल की मुख्य सुप्रिंटेंड डॉ अनीता मिढ़ा के साथ डॉ अजय अरोड़ा , डॉ नीलम थापर, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ. रेणु भाटिया, डॉ विनीता यादव , डॉ पुष्पा बिश्नोई, डॉ आशा बालूजा , डॉ सीमा लाल , डॉ कपिल मिढ़ा ,डॉ. मीनू सलूजा तथा डॉ शिखा जैन मौजूद रहे ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading