Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आईएमए ने किया महिला सशक्तीकरण के लिए साड़ी वॉकथॉन

11

आईएमए ने किया महिला सशक्तीकरण के लिए साड़ी वॉकथॉन

प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरयाणा की महिला डॉक्टर विंग ने गुड़गांव के लीजर वैली में साड़ी वॉकथॉन का अयोजन किया, जिसमें महिलायों ने तिरंगे के रंगो में साड़ी पहन कर नारी शक्ति की आवाज उठाईl डॉ सारिका वर्मा आईएमए महिला डॉक्टर विंग अध्यक्ष ने 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के साथ समाज को यह संदेश भी दिया कि अपनी बेटियों को परंपरा की बेढियों में बांधना बंद करें और अपने सपनों की उड़ान भरणे दे l जिस देश में महिलाएं शिक्षित हो,पूरी तरह से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो वही देश आर्थिक सुपर पावर बन सकता हैl

डॉ. अनिता गर्ग आईएमए प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग , डॉ ज्योति यादव प्रदेश सचिव, डॉ विनीता यादव गुड़गांव सचिव, डॉ पुनिता हसीजा पूर्व आईएमए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित कियाl डॉ धीरेंद्र सोनी सचिव आईएमए हरियाणा और डॉ अजय महाजन निर्वाचित आईएमए हरियाणा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में अमंत्रित रहेl डॉ. अशोक तनेजा , डॉ. सुरेश वशिष्ठ, डॉ राजेश कक्कड़, डॉ सुमन यादव, डॉ सविता चौधरी, डॉ अंजू डिप्टी सीएमओ, डॉ रीमा गोयल, डॉ सुनीला सोनी, डॉ अनिशा महाजन, डॉ पुष्पा बिश्नोई के साथ गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, यमुनानगर के वरिष्ठ डॉक्टर ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लियाl हर तरफ़ भारम माता की जय और लहराता तिरंगा दिखायी दे रहा थाl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading