गांव नाहरपुर में बने कौशल गैंग के गुर्गे संदीप उर्फ बंदर का अवैध मकान जमींदोज
गांव नाहरपुर में बने कौशल गैंग के गुर्गे संदीप उर्फ बंदर का अवैध मकान जमींदोज मकान तोड़ते समय आसपास नुकसान ना हो विशेष व्यवस्था की गई 250 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मकान को ढहाया गया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । गैंगस्टर कौशल के गुर्गे संदीप उर्फ बन्दर द्वारा गली नंबर 2 राजीव कॉलोनी गांव नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम में बने मकान को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अवैध घोषित किया था। संडे को एसीपी संजीव बल्हारा ( एसीपी सदर, गुरुग्राम), एस एच ओ थाना सदर , इंचार्ज सीआईए-39, इंचार्ज नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी, नायब तहसीलदार (कादीपुर), ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार, हुड्डा डिपार्टमेंट कनिष्ठ अभियंता व लगभग 250 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में अवैध रूप से बने इस मकान को तोड़ा गया है।
उक्त मकान को तोड़ते समय आसपास के मकानों को कोई नुकसान/क्षति ना पहुँचे इस उद्देश्य से यह मकान पूर्ण सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से तोड़ा गया।
Comments are closed.