हापुड़ में लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश
हापुड़ में लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश : ऑन डिमांड अपराधियों को सप्लाई करते थे हथियार – हापुड़ : थाना कपूरपुर पुलिस ने गांव नरेना के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर ऑन डिमांड अपराधी किस्म के लोगों को हथियार सप्लाई करता था।
क्या है पूरा मामला
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कपूरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव नरेना के जंगल में स्थित खंडहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है, इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जहां से भारी मात्रा में बने हुए और अधबने हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी एनसीआर क्षेत्र के जिलों में प्रत्येक अवैध तमंचे को 5 से 7 हजार रुपये, रायफल को 15 से 20 हजार रुपये और बंदूक को 10 से 12 हजार रुपये में बिक्री करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना धौलाना में आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं और अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना धौलाना में आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
यह माल हुआ बरामद
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 10 अवैध तमंचे, एक रायफल, एक बंदूक, एक अधबना तमंचा (कुल-13 अवैध असलहा), 06 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
Comments are closed.