Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

IIT ने बनाया EV के लिए अनूठा चार्जिंग एडप्टर सोलर पैनल से रास्ते में कहीं भी गाड़ी कर सकेंगे चार्ज

5

IIT ने बनाया EV के लिए अनूठा चार्जिंग एडप्टर सोलर पैनल से रास्ते में कहीं भी गाड़ी कर सकेंगे चार्ज, एक हजार से भी कम कीमत में मिलेगा..!!

जोधपुर

सोलर पैनल पर इस तरह से कार को चार्ज करने में होगा मददगार।
जोधपुर की भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने ईवी व्हीकल के लिए एक चार्जिंग एडाप्टर का निर्माण किया है। जिसकी सहायता से आने वाले समय में ईवी चलाने वाले रास्तें में कहंी पर भी अपनी गाड़ी सीमित संसाधन के बीच आसानी से चार्ज कर पाएगें। बता दें कि ईवी व्हीकल्स के लिए सरकार पीलो टाॅप सोलर पैनल लगाने की योजना बना रही है। जिसमें यह एडप्टर काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

जानकारी देते हुए जोधपुर आईआईटी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर निशांत कुमार ने बताया कि आज के समय में पैट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से लोग ईवी की तरफ देख रहे हैं। वर्तमान में ईवी पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इसके चलते लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे है, लेकिन इसके साथ ही एक मुख्य समस्या भी सामने आ रही है।

IIT इलेक्ट्रिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर निशांत कुमार की टीम ने इसे तैयार किया है।

ईवी के लिए चार्जिंग स्टेशन और संसाधन जितनी मात्रा में होने चाहिए वो नहीं होने की वजह से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वालों के लिए परेशानी का कारण है। क्योंकि जल्द बैटरी डिस्जार्च हो जाने व सफर के दौरान कई बार पहाड़ी और वन्य क्षेत्रों में और भी ज्यादा समस्या सामने आती है। इसकी वजह से भी लोग ईवी खरीदने से कतराते हैं।

हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सहित कई देश इसको लेकर काम कर रहे हैं। अगले पांच सालों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप होना मुश्किल है। इसलिए कई देश अमेरिका, कनाडा, चाइना, रूस, इंडिया, आस्ट्रेलिया पीलो टाॅप सोलर पैनल की योजना बना रहे हैं। जिसमें एक खंभे पर सोलर पैनल और उससे अटैच सोलर साॅकेट लगाया जाना है। जिसे आॅपरेट करने की जिम्मेदारी ईवी कम्पनी की होगी।

वर्तमान में सोलर पैनल के साथ बिना किसी पाॅवर कनर्वर के सोलर पैनल से ज्यादा से ज्यादा पाॅवर निकालना मुश्किल है। इसके लिए एक चार्जिंग एडप्टर की जरूरत होगी। क्योंकि कम्पनी की ओर से जो चार्जर दिया जाता है उसमें यह व्यवस्था नहीं होती कि वो सोलर से भी पाॅवर निकाल सके और उसे आॅपरेट कर सके।

जोधपुर आईआईटी के रिसर्चर ने इसे तैयार किया है।

इसे ध्यान में रखते हुए जोधपुर आईआईटी की ओर से 1 हजार से भी कम कीमत का चार्जिंग एडप्टर बनाया गया है। जो जरूरत के हिसाब से गाड़ी को चार्ज करने का काम करेगा। खास बात यह है कि इसमें कम्पनी की ओर से दिए गए वायरिंग को खोलने की जरूरत नहीं है। इसमें दो पाॅइंट दिए गए हैं। जो जरूरत के हिसाब से पाॅवर सप्लाई का काम करेगा।

दिनेश कुमार ने बताया कि यह एडप्टर हर तरह की गाड़ी मेंकाम करेगा। इसका प्रोटोटाइप बनाकर टेस्ट किया गया है। जो सक्सेस रहा। अब इसे मार्केट में भी लांच किया जाएगा

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading