IIFA : Nora Fatehi ने पहनी इतनी डीप नेक ड्रेस, देखकर छूटे फैंस के पसीने
नोरा फतेही के डांस मूव्स की तरह ही नोरा फतेही की वॉर्डरोब चॉइस भी कमाल की होती है। वह हमेशा अपने डिफरेंट फैशन स्टाइल से हर किसी को हैरान कर देती हैं. नोरा फतेही समर सीजन में ब्राइट कलर आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। बॉलीवुड के सितारों ने अपने लुक्स और परफॉरमेंस से आईफा में चार चांद लगा दिए। इस दौरान बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी नजर आईं, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत कोरियोग्राफर और ऐक्ट्रेस नोरा फतेहि हाल ही में आयोजित आइफा अवार्ड्स में हिस्सा लिया।
उनके कई खूबसूरत लुक्स सामने आए। हसीना अपनी कातिलाना अदाओं और बोल्ड अंदाज से बुरी तरह से घायल करती दिख रही थीं। ब्लू कलर की ड्रेस में उनका न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मदहोश करने वाला भी था। उन्होंने इतने बड़े इवेंट के लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी थी, जो उन्हे फिगर हाईलाइट करने के साथ ही बोल्डनेस दिखाने का भी मौका दे रही थी। इस आउटफिट में हसीना किसी सेक्सी बेब से कम नहीं लग रही थीं।

नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस चुनी थी, उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड डपबींमस ब्पदबव से पिक किया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी वर्क नजर आ रहा था। इस टाइट फिटिंग की ड्रेस में अदाकारा का स्टाइल गजब का दिख रहा था। ड्रेस पर मैचिंग बारीक धागों से सीक्वेंस को स्कैलोप स्टाइल में वर्टिकल पैटर्न के साथ जोड़ा गया था। इस सीक्वेंस वर्क के बीच डार्क ब्लू कलर के बीड्स का काम भी किया गया था। ड्रेस में लाइट एंड डार्क का कॉम्बिनेशन क्रिएट कर रहा था।
जिसमें उनकी ड्रेस को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय भी बन गया। उनकी इस इवेंट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होते ही फैंस ने लाइक्स और कॉमेंट्स कर फोटो शेयर कर के बाढ़ सी ला दिया। इन दिनों वह सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रही है।
रॉकी हैंडसम फिल्म के डांस नंबर सांग से एंट्री करने वाली नोरा प्प्थ्। रू छवतं थ्ंजमीप ने इन दिनों इंडट्री में चारो तरफ धूम मचा रखी है। एक तरफ जहां उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लजिए तरसते हैं। वहीं ऐक्ट्रेस भी फैंस को खुश कर्णवे का कोई मौका नहीं छोड़ती है। लगातार सोशल मिडिया एक्टिव रहती और वीडियों -पोस्ट के जरिये फैंस से कनेक्ट करती है।
Comments are closed.