संजय सिंह को उठाया तो फिर एसवाईएल पर सख्त कदम क्यों नही उठाते : कैप्टन अजय
संजय सिंह को उठाया तो फिर एसवाईएल पर सख्त कदम क्यों नही उठाते : कैप्टन अजय एसवाईएल का पानी न मिलने से किसानों की लाखों एकड़ जमीन बंजर न तो हरियाणा, न ही पंजाब ने और न ही केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया कैप्टन अजय सिंह यादव ने एसवाईएल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
फतह सिंह उजाला पटौदी 6 अक्टूबर गुरूग्राम। पूर्व सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने एसवाईएल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के रवैये पर फटकार लगाई है और केंद्र सरकार को एसवाईएल नहर निमार्ण भूमि का सर्वे कराकर 2 माह में रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा है। कैप्टन अजय सिंह यादव गुरुवार को पटौदी विधानसभा के गांव बडगुर्जर, नखडौला व कासन में जनसंपर्क कर रहे थे। यहां पंहूचने पर ग्रामिणों द्वारा कैप्टन अजय सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया गया है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा सारे देश को पता है कि राजीव लोंगोवाल समझौते को आधार मानकर सुप्रीम कोर्ट ने हमारे हक में यह फैसला सुनाया था। एसवाईएल नहर प्रदेश के लोगों की जीवन रेखा है। एसवाईएल का पानी न मिलने से जहां हरियाणा प्रदेश के किसानों की लाखों एकड़ जमीन बंजर हो गई है वहीं प्रदेश के हजारों गांवों के लोग आज पीने के पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो हरियाणा, न ही पंजाब ने और न ही केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, प्रदेश सरकार को केंद्र के समक्ष अच्छी तरह से पैरवी करते हुए जल्द से जल्द सर्वे शुरू करवाना चाहिए। यादव ने बताया की वे 8 साल सिंचाई मंत्री रहे और मैं दक्षिणी हरियाणा से आता हूं। रेवाडी में भी 15 दिन में से मात्र 3 दिन ही पानी आता हैं जिससे हम पोंड को रिचार्ज करते हैं। केंद्र सरकार किस बात से डर रही है जब संजय सिंह को उठा सकती है तो फिर एसवाईएल पर सख्त कदम क्यों नही उठाती है। बोर्डर रोड ओरगनाईजेशन को यह कार्य सौंप देना चाहिए और कार्य पूरा करवाएं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया हरियाणा को प्रतिदिन 2 हजार क्यूसेस पानी की जरूरत होती है, भाखड़ा नहर 60 साल पुरानी हो चुकी है, अगर किसी दिन कोई गड़बड़ हो गई तो राज्य के सामने पानी का संकट खड़ा हो जाएगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों अपने आदेशों में कहा था कि पानी कम हो या ज्यादा उसका बंटवारा जितना जल्द हो सके कर लेना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ सुधीर चौधरी, ओमवीर भोड़ाकला, रमेश खंडेवला, पर्ल चौधरी, एडवोकेट राजेंद्र जरावता, प्रवीण हकदारपुर, अमित यादव, प्रवेश मानेसर, पंकज खंडेवला, महेश शर्मा, सत्यदेव सरपंच, दीपक सरपंच, निर्मल यादव इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.