पैन कार्ड से आधार को नहीं कराया लिंक तो जल्दी कर लें,
पैन कार्ड से आधार को नहीं कराया लिंक तो जल्दी कर लें, IT विभाग से आई चेतावनी, ये है अंतिम डेट
पटना : अगर आपके पास भी पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों है और आपने इसे अब तक लिंक नहीं किया है तो यह खबर आपके काम की है. आपको बता दें कि लगातार इसको लिंक करने को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. अगर आधार कार्ड से पैन कार्ड को आपने अबी तक लिंक नहीं कराया है तो कुछ ही दिनों में आपका पैन कार्ड कूड़ा हो जाएगा. सरकार की तरफ से इसको लेकर कई बार नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही इसे कैसे लिंक कराना है इसको लेकर लगातार निर्देश भी जारी किया जाता रहा है. सरकार की तरफ से इस प्रक्रिया से गुजरने को लेकर कई बार तारीखों की घोषमा की गई और तारीखों को आगे भी बढ़ाया गया लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों का आधार कार्ड पैन के साथ लिंक नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार अब इसको लेकर सख्त हो गई है और लोगों को पैन को आधार से लिंक कराने का एक अंतिम मौका दिया है.
सरकार ने अब साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक जिनके भी पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होंगे उनका पैन कार्ड कूड़ा हो जाएगा. ऐसे में आज आयकर विभाग की तरफ से भी चेतावनी जारी कर दी गई है कि 31 मार्च से पहले सभी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ लें.
Comments are closed.