Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जन्मदिन पब्जी खेलने के लिए गिफ्ट मे मांगा मोबाईल नही दिया तो लगा ली फांसी

49

जन्मदिन पब्जी खेलने के लिए गिफ्ट मे मांगा मोबाईल नही दिया तो लगा ली  फांसी
जयपुर । गेम को लेकर आज बच्चो मे क्रेज दिन पर दिन बढता जा रहा हैै। बात करे प्ले स्टोर गेमो का अबंार लगा है। जिससे कारण बच्चो को मन पढाई से हटता जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में पब्जी गेम काफी खेला जा रहा है। दुनियाभर में इस गेम के 20 करोड़ यूजर्स हैं। यह गेम एक ई-स्पोर्ट इवेंट के तौर पर बनता जा रहा है। 2018 में यह गेम गूगल के प्ले स्टोर में बेस्ट गेम का अवार्ड जीत चुका है

आज के समय की बात करे तो टाप पब्जी गेम सबको भा रहा है। पंरतु इस पब्जी गेम के कारण काफी समस्या आ रही है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया हैै। बात करे तो यह मामला जयपुर का है। जंहा एक माता पिता बर्थडे पर नया मोबाइल नहीं खरीद कर दिया तो लडकी ने आत्महत्या कर ली ।

क्या है पुरा मामला
बर्थडे पर नया मोबाइल नहीं खरीदा, लड़की ने लगा दी फांसी राजस्थान के जयपुर में 18 साल की एक लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है। राजधानी के सोडाला इलाके में शुक्रवार को लड़की ने इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसके जन्मदिन पर पब्जी खेलने के लिए नया मोबाइल फोन नहीं दिया गया था।

जयपुर के पुलिस अधीक्षक राज कुमार गुप्ता ने बताया, 12वीं कक्षा की एक 18 वर्षीय छात्रा ने 13 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर, उसने अपने माता-पिता से पबजी खेलने के लिए एक मोबाइल फोन की डिमंाड की । उसके पिता ने उसे बारहवीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद नया फोन खरीदने की बात कही।

गुप्ता ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि बच्ची यह जानकर दुखी हुई जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जंाच मे जुट चुकी हैै।
इस पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से कूदकर युवती ने की आत्महत्या ।कुछ दिनों पहले जयपुर में रामनगर मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से कूदकर 30 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश की रहने वाली भारती नामक युवती शुक्रवार की रात मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से नीचे कूद गई थी। उसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुंबई के कुर्ला के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले युवक की मांग थी कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए एक हाई एंड स्मार्टफोन चाहिए, जिसके कीमत लगभग 37,000 रुपये होती है। हालांकि परिवार वाले युवक को 20,000 रुपये देने के लिए तैयार थे।
इसके बाद गुस्से में युवर ने एक रस्सी ली और कथित रूप से अपने घर में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच चल रही है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading