ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हो तो सावधान रहें पार्सल देने वालों से
ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हो तो सावधान रहें पार्सल देने वालों से
👉अबोहर में सक्रिय हैं कथित पार्सल आवंटन करने वाले ठग
_ अबोहर में भी लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है कुख्यात पार्सल फ्राड गिरोह_
💫अबोहर की जैन नगरी निवासी एक महिला को पार्सल फ्रॉड गिरोह ने लगाई 850 रुपए की चपत
💫फ्रॉड करने वाले कोरियर कंपनी के जरिए पार्सल डिलीवर करवाकर पैसे करवाते है स्कैन-पार्सल खोलने पर निकलता है मामूली सामान,जो आपने मंगवाया भी नही होता
अबोहर–अब तक आपने साइबर फ्रॉड या ओटीपी फ्रॉड के मामलों के बारे में सुना होगा,लेकिन अब एक नए तरहं के फ्रॉड का मामला सामने आया है।जिसमे शनिवार देर शाम को जैन नगर निवासी एक महिला के पास एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी एक पार्सल लेकर आया,फ्लिपकार्ट की तरहं पैकिंग वाले इस पार्सल पर नाम से लेकर एड्रेस फोन नंबर सब दूसरे पार्सलों की तरहं एक चिपकी हुई स्लिप पर अंकित था,चूंकि थोड़े अंधेर अंधेरे का समय था इसलिए महिला ने ज्यादा ध्यान से नही देखा और यही सोचा कि उन्होंने जो ऑनलाइन साड़ी मंगवाई थी यह वही है, और उसके लिए 850 रुपए की रकम का भुगतान मोबाइल से स्कैन करवाकर(कोरियर मैन) ले गया।लेकिन जब पार्सल खोला तो उसमे एक सस्ती साड़ी निकली,इसके बाद जब पार्सल को ध्यान से देखा गया तो वो था फ्लिपकार्ट जैसा लेकिन उस पर फ्लिपकार्ट कहीं अंकित नही था,और मोबाइल पर भी पार्सल डिलीवरी का कोई मैसेज नही आया था,जिससे समझ लग गया कि ये ठगी हुई है।जब उस स्कैन की जांच की गई जिस पर पैसे भेजे गए थे तो उसका भी कोई एड्रेस नही निकला।इसके उपरांत कोरियर कंपनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे कई फ्रॉड सामने आ रहे हैं,हमारे पास तो पार्सल और बार कोड आता है जो डिलीवरी के वक्त लड़का स्कैन करवा लेता है,अब ये तो डिलीवरी लेने वालों को चेक करना चाहिए कि उनके पास पार्सल बाबत कोई मैसेज आया है या नही?क्या उन्होंने इस तरहं का कोई ऑर्डर किया था या नही?अगर किया है तो पार्सल खुलवाकर देखें कि उसमे वही ऑर्डर है या नही?
💫फ्रॉड किन व्यक्तियों को बनाते हैं निशाना
दरअसल उक्त फ्रॉडस्टर उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो ज्यादा सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं,जिनकी जानकारी ये कथित रूप से कोरियर कंपनी के ही किसी कर्मचारी से हासिल कर लेते हैं,और फिर वे उनके यहां किसी उस चीज का पार्सल भेजते हैं जो ज्यादातर उनके द्वारा मंगवाई जाती है।अब ऐसा फ्रॉड ये एक दिन में कितने लोगों के साथ करते हैं इसका तो साफ तौर पर कुछ नही कहा जा सकता,लेकिन निश्चित तौर पर यह पार्सल गिरोह देश भर में बड़े स्तर पर ही काम करता होगा,जिनकी सच्चाई अब सामने आनी जरूरी है।
💫अबोहर में हुए पार्सल कांड की जांच शुरू
इधर अबोहर की जैन नगरी में हुए पार्सल कांड की जांच संबधित परिवार ने अपने लिंक्स एवं अलग अलग एक्सपर्ट्स से शुरू करवा दी है,और उम्मीद है कि जल्द ये किसी नतीजे तक पहुंचेंगे।
💫जनतक अपील,इन बातों का रखें ख्याल
💥अगर आपने ऑनलाइन कुछ ऑर्डर किया है तो पार्सल डिलीवरी के समय सर्वप्रथम अपना मोबाइल चेक करें कि उस पर कंपनी या कोरियर कंपनी की तरफ से कोई मैसेज आया है या नही?
💥जब कोरियर कंपनी का कर्मचारी कोई पार्सल लेकर आए तो उक्त पार्सल को उसके सामने ही खोलकर तसल्ली करें कि ये ऑर्डर आपने किया है या नही?
💥जिस कंपनी का पार्सल है अपने मोबाइल में उक्त कंपनी के MY ORDER में जाकर देखें कि क्या ये आर्डर आपने किया है या नही?
💥स्कैन के जरिये पेमेंट करते वक्त भी ये जांचे कि पार्सल के पीछे जो स्लिप लगी है उस पर वो अंकित है या नही?
Comments are closed.