अगर सरकार की दखलंदाजी न हुई तो पंजाब में ईट भट्ठा उद्योग का बैठ जाएगा भट्ठा
अगर सरकार की दखलंदाजी न हुई तो पंजाब में ईट भट्ठा उद्योग का बैठ जाएगा भट्ठा
‼️केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियों और कोयला माफिया की वजह से राज्य के ईंट भट्ठों पर संकट गहरा गया है। मौजूदा समय में पंजाब में 2800 ईंट भट्ठे हैं। इनमें से 1500 भट्ठे बंद हो गए हैं, जबकि अन्य बंद होने की कगार पर हैं। इसकी मुख्य वजह कोयला की कीमतों में आठ हजार रुपये प्रति टन तक इजाफा होना है। पंजाब ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर कोयले के दाम में कमी लाने का आग्रह किया है। दरअसल, कोयला कारोबार पर पांच से छह बड़े कारोबारियों का नियंत्रण हो गया है। इन कारोबारियों ने पूल बना कर कोयले के दाम बढ़ा दिए हैं। वे मनचाहे दाम पर कोयला बेच रहे हैं। कोयले के दाम प्रति टन 13 हजार रुपये से बढ़ कर 21 हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ गए हैं। वहीं, ट्रांसपोर्टरों ने भी ढुलाई में 500 रुपये की वृद्धि कर दी है। इससे निर्माण क्षेत्र पर काफी मार पड़ रही है। अब भट्ठा मालिक जल्द ही ईंटों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं▪️
Comments are closed.