Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मुख्यमंत्री सीवर सड़क तो ठीक नहीं कर पाए गुड़गांव को ग्लोबल सिटी का खिताब देंगे-आम आदमी पार्टी

20

मुख्यमंत्री सीवर सड़क तो ठीक नहीं कर पाए गुड़गांव को ग्लोबल सिटी का खिताब देंगे-आम आदमी पार्टी

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! आदमी पार्टी नेता कई महीनों से गुडगांव के मूलभूत सुविधाओं की सच्चाई उजागर कर रहे हैं – कूड़े के ढेर , टूटी सड़कें, ब्लॉक सीवर और जलभराव जैसे गंभीर समस्याएं आम नागरिक की जिंदगी को नर्क बना रही हैंl इन मुद्दों पर हरियाणा सरकार जमीन पर काम तो कुछ कर नहीं रही लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुडगांव को सिंगापुर और दुबई जैसे ग्लोबल सिटी की श्रेणी में गिन रहे हैंl

आम आदमी पार्टी नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई कि केवल भाषणों में और अखबारों में गुडगांव मिलेनियम सिटी , गारबेज फ्री सिटी और ग्लोबल सिटी बन चुका है लेकिन जमीन पर कोई विकास नहीं देख रहेl केवल बिल्डरों द्वारा शानदार बिल्डिंग बनाने से कोई शहर मिलेनियम सिटी नहीं कहलाताl उन बिल्डिंगों के बाहर पानी की निकासी होनी चाहिए, सीवर साफ होने चाहिए, और जब तक सड़कें गड्ढे मुक्त ना हो महंगी गाड़ियां भी फेल हो जाती हैंl

वार्ड 4 के सेक्टर 21 में नुक्कड़ सभा के दौरान संयोजक सुरेंद्र तंवर ने कहा भाजपा शासन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पार्षद केवल शब्दों में ही विकास दिखा रहे हैंl यह विकास जमीन पर ना दिखाई दे रहा है और ना लोगों तक पहुंच रहा हैl शशिपाल यादव ने कहा गुडगांव के निवासियों से पूछिए आधे घंटे की बारिश में जब पूरा शहर जल थल हो जाता है तो कितनी कठिनाई से लोग अपने घर पहुंचते हैंl किसी की गाड़ी खराब तो किसी के बेसमेंट में पानी भर जाता हैl माओं को चिंता रहती है कि कोई छोटा बच्चा सीवर के पानी में ना बह जाएl ऐसे में मुख्यमंत्री का ग्लोबल सिटी वाला बयान हास्यपद नहीं गुड़गांव के लोगों के साथ एक भद्दा मजाक हैl

वार्ड 4 के सतवीर यादव ने याद दिलाया हाल ही में गुडगांव को बनवारी में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में गुडगांव शहर को 100 करोड रुपए का जुर्माना भरना पड़ाl गुड़गांव के नागरिकों का दुर्भाग्य देखिए एक तरफ ऐसी सरकार जो अपना काम सही से नहीं करती और दूसरी तरफ उन्हीं के कुकर्मों का जुर्माना भी हमारे ही टैक्सों से भरा जा रहा हैl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading