Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब नहीं माना ताे IGNP के पास प्लान बी तैयार, पूर्ण नहरबंदी 30 दिन की हाेगी

13

अब पंजाब के जवाब का इंतजार:पंजाब नहीं माना ताे IGNP के पास प्लान बी तैयार, पूर्ण नहरबंदी 30 दिन की हाेगी

बीकानेर
सरकार ने 60 दिन की नहरबंदी के लिए भेजा पत्र।
पंजाब 65 दिन की नहरबंदी लेना चाहता है क्याेंकि पंजाब सीमा में 35 किमी से ज्यादा नहर की मरम्मत हाेनी है लेकिन राजस्थान इसे 60 दिन की कराना चाहता है। इसीलिए एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने पंजाब काे पत्र भेजा है फिर पंजाब नहीं माना ताे भी राजस्थान में पूर्ण नहरबंदी 30 दिन की ही हाेगी क्याेंकि आईजीएनपी ने इसके लिए प्लान बी तैयार कर चीफ सेक्रेट्री काे भेजा है।

दरअसल अप्रैल और मई में भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत ज्यादा हाेती है। इसलिए राजस्थान 60 से दिन से ज्यादा नहरबंदी नहीं चाहता। ऊपर से ये चुनावी साल भी है। इसलिए जल संसाधन विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री ने पंजाब के चीफ सेक्रेट्री काे पत्र लिखकर 60 की नहरबंदी करने के लिए कहा है। जिसमें 30 दिन की पूर्ण नहरबंदी और 30 दिन की आंशिक।

उम्मीद है पंजाब मान जाएगा लेकिन पंजाब नहीं माना ताे आईजीएनपी ने चीफ सेक्रेट्री काे दूसरा विकल्प ये दिया है कि भले ही पंजाब 65 दिन की नहरबंदी करे लेकिन उसमें पूर्ण नहरबंदी 30 दिन की ही रहेगी और 35 दिन की अांशिक। आंशिक नहरबंदी में सभी जिलाें काे पीने का पानी दिया जाएगा। क्याेंकि पंजाब काे नहर की लाइनिंग ठीक करनी है और अगर 30 की जगह 35 दिन भी आंशिक नहरबंदी रहती है ताे मरम्मत पर असर नहीं हाेगा क्याेंकि 18 हजार क्यूसेक की नहर में 2200 क्यूसेक पानी नीचे तले में बहता रहेगा और मरम्मत में असर नहीं हाेगा। कुल मिलाकर राजस्थान के नहर अभियंता किसी भी सूरत में पूर्ण नहरबंदी 30 दिन से ज्यादा करने के लिए तैयार नहीं है।

बीछवाल काे 243 से 620 के बीच और शाेभासर काे 750 हैड से मिलेगा पानी, 28 अप्रैल से 29 मई तक नहर में नहीं चलेगा पानी
26 मार्च से नहरबंदी शुरू हाेगी और 29 मई तक रहेगी लेकिन पंजाब से राजस्थान काे पूरी तरह पानी मिलना 29 अप्रैल से शुरू हाेगा। 26 मार्च से 28 अप्रैल तक राजस्थान काे अनिवार्य आवश्यकता यानी पीने के लिए 2200 क्यूसेक पानी देना हाेगा। इस पानी काे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलाें काे राेजमर्रा के लिए दिया जाएगा। जैसे बीकानेर में प्रति दिन 70 क्यूसेक पानी की जरूरत हाेती है।

ऐसे में भले ही नहरबंदी 26 मार्च से शुरू हाे जाए लेकिन बीछवाल और शाेभासर जलाशय काे 26 मार्च से 28 अप्रैल तक पीने वाला 35-35 क्यूसेक पानी मिलता रहेगा। 28 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी शुरू हाेगी। इस पूर्ण नहरबंदी के दाैरान 28 अप्रैल से 29 मई तक पंजाब से एक भी बूंद पानी नहीं मिलेगा। तब तमाम शहराें के जलस्राेताें में जमा पानी से ही काम चलाना हाेगा और इसी दाैरान पीएचईडी जलापूर्ति में कटाैती करता है। यही वाे मुश्किल समय है जब भीषण गर्मी हाेती है और कूलर के पानी की खपत भी ज्यादा हाेती है।

90%जलाशय फुल, 21 से 25 तक गांव की डिग्गियां भरेगी
15 मार्च तक नहरी आधारित 10 जिलाें के शहरी जलाशय 90 प्रतिशत तक भर गए। बीछवाल-शाेभासर जलाशय भी पांच मीटर से ऊपर भरे जा चुके। 21 मार्च से सिंचाई का पानी बंद हाेते ही 21 से 25 तक सिर्फ पीने के लिए पानी चलेगा वाे भी 8000 क्यूसेक। पूर्ण नहरबंदी के दाैरान आरडी 243,415, 507, 620, 750, 860, 961, 1121, 1254, 1365, 1458 व सागरमल गाेपाल के 11 हैड पानी राेका जाएगा ताकि पूर्ण नहरबंदी के दाैरान इस पानी का उपयाेग किया जा सके।

इस बार पूर्ण नहरबंदी के दौरान भी शहरों को पीने का पानी देने की तैयारी है। बीकानेर के बीछवाल जलाशय को आरडी 243, 415 हैड में जमा पानी मिलेगा क्याेंकि कंवरसेन लिफ्ट 620 के बिरधवाल हैड से निकलती है और यहां 620 के पीछे के हैड से ही पानी मिल सकेगा। टेंशन ये जरूर है कि इस बार नहर विभाग 243 और 415 हैड पर री लाइनिंग का काम कराना चाहता है इसलिए ये हैड पूर्ण नहरबंदी शुरू हाेने के एक सप्ताह के भीतर खाली करना हाेगा। इसलिए बीछवाल काे पूर्ण नहरबंदी के शुरू हाेते ही नहर में जमा पानी मिलेगा। शाेभासर जलाशय में गजनेर लिफ्ट से पानी आता है और ये आरडी 750 से निकलती है। इसलिए यहां 750 हैड का ही पानी अाएगा। ये पानी पूर्ण नहरबंदी शुरू हाेने के 10 दिन बाद ले सकते हैं क्याेंकि नहर में रखा पानी ज्यादा खराब हाे जाता है।

65 दिन में भाखड़ा एरिया में थाेड़ी दिक्कत हाेगी। हमारी पहली प्राथमिकता 60 दिन की नहरबंदी की है। मुझे उम्मीद है कि राजस्थान सरकार के पत्र पर पंजाब सरकार विचार कर बेहतर फैसला करेगी। हमारे उच्चाधिकारी पंजाब अधिकारियों के संपर्क में हैं। -अमरजीत मेहरड़ा, चीफ इंजीनियर जल संसाधन

जेसलमेर.. मोहनगढ़: ऑनलाइन ठगी का ठगों ने निकाला नया तरीका..!!

ठगों ने मोहनगढ़ के कई लोगों के व्हाट्सएप किए हैक, व्हाट्सएप हैक कर उनके परिचितों से मदद के नाम पर मांग रहे पैसे, ठगों द्वारा GMAIL आईडी हैक कर किया जा रहा सारा काम

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading