Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

काम गिनवाने लगूंगी तो घंटी बज जाएगी — बिमला चौधरी

8
Loading...

काम गिनवाने लगूंगी तो घंटी बज जाएगी — बिमला चौधरी

Loading...

एक लाख में भैंस नहीं आती, तो 10 पाडी खरीद कर पालो और डेयरी चलाओ 

विधायक बिमला चौधरी ने अपने ही अंदाज में सदन में रखी पटौदी की मांग

हरियाणा के बजट को मजदूर, किसान , व्यापारी व महिला के हक का बताया

फतह सिंह उजाला 

Loading...

पटौदी । जिला गुरुग्राम की और पटौदी की दूसरी बार हरियाणा के इतिहास में एकमात्र महिला विधायक बिमला चौधरी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अपने ही अंदाज में पटौदी क्षेत्र की मांगों को रखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधानसभा के पटल पर अपनी बात रखते हुए विमला चौधरी बोली काम गिनवाऊंगी तो घंटी भी बज जाएगी , विकास काम की तो झड़ी लगी हुई है । उनका कहने का तात्पर्य पटौदी क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में करवाई गई विकास कार्यों संदर्भ में रहा। उन्होंने हरियाणा के सीएम और वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा प्रस्तुत बजट को किसान, मजदूर ,व्यापारी और महिला के हक सहित हित का बताया।

पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के माध्यम से सरकार के समक्ष पटौदी क्षेत्र की समस्याओं सहित उनके समाधान की बात भी रखी। उन्होंने कहा शानदार- जानदार बजट पेश किया गया है। इस बजट में महिलाओं और युवा वर्ग के साथ-साथ 36 बिरादरी को भी मान सम्मान भाजपा की सरकार के द्वारा दिया गया है। यह बजट जानदार और शानदार होने के साथ ही पूरे हरियाणा का विकास करने वाला बजट है । इसी दौरान उन्होंने सदन में सदस्य को जवाब देते हुए अपने ही अंदाज में कहा एक लाख में भैंस नहीं आती ? कोई बात नहीं , एक लाख में 10 पाडी आ जाएगी। 10 पाडी खरीद कर उनको पाल- पोसकर बडी करके अपनी डेरी बनाकर चलाओ। एक लाख में एक नहीं 10 भैंस बन जाएगी।

उन्होंने स्पीकर के माध्यम से मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार के समक्ष कहा गुरुग्राम पटौदी के बीच जमालपुर चौक पर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार उन्होंने नेशनल हाईवे के गंदे नाले के हवाला देते हुए पानी उसमें डालने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा जरूरतमंद लोगों के बीपीएल के कार्ड बनवाए जाएं और जिनके पास गाड़ी कोठी जैसी सुविधाएं हैं, उनके बीपीएल के कार्ड जांच के बाद में काटे जाने चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा 13 मार्च को पटौदी क्षेत्र में ओलावृष्टि और बरसात सहित तेज हवा के कारण हुए फसली नुकसान की अभिलंब गिरदावरी के साथ पीड़ित किसानों को मुआवजा भुगतान की मांग की। पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा से अलग हुए गांव जनौला को बड़ा गांव बताते हुए बिमला चौधरी ने जनौला गांव में स्टेडियम बनवाने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है।

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading