Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीएम साहब गुडग़ांव आ रहे हो तो शहर की बदत्तर स्थिति भी देखते जाना: पंकज डावर

0 2

सीएम साहब गुडग़ांव आ रहे हो तो शहर की बदत्तर स्थिति भी देखते जाना: पंकज डावर

यहां आ रहे हो तो गुडग़ांव की जनता से मिलकर परेशान जरूरी पूछना सीएम साहब: पंकज डावर

जिन्होंने वोट दिए उनका ही मान रखकर गुडग़ांव शहर का सुधार करवा दो: पंकज डावर

लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव में जो वादे किए थे, वे ही पूरा कर दो सरकार: पंकज डावर

Reporter Yogesh Jangar

गुडग़ांव। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव की जनता सरकार से विकास और समस्याओं के समाधान की आस लगाए बैठी है और सरकार यहां के गड्ढों, जलभराव से बचकर निकल जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह के गुडग़ांव आगमन को लेकर कहा कि सीएम साहब गुडग़ांव आ रहे हो तो शहर की बदत्तर स्थिति भी देखते जाना।
पंकज डावर ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव में अगर भाजपा यह मानती है कि गुडग़ांव की जनता ने उन्हें वोट दिए हैं तो उन वोटों की ही लाज रख लो। जिन्होंने वोट दिए हैं, उनका ही मान रखकर शहर का सुधार करवा दो। पंकज डावर ने कहा कि शहर की सडक़ें लगातार टूटती जा रही हैं। गहरे गड्ढे होते जा रहे हैं। सडक़ों पर कई-कई दिन जलभराव रहता है। जहां पानी भरा रहता है, वहां गड्ढे नजर नहीं आते और वाहन पलट रहे हैं। जहां सिर्फ गड्ढे हैं, वहां पर रात के समय वाहन गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोर चौक से अग्रवाल धर्मशाला तक, अग्रसेन चौक से पुराना नागरिक अस्पताल तक, सोहना चौक पर, सोहना अड्डा पर, शिवाजी नगर में, खांडसा रोड पर, पटौदी चौक से शिवमूर्ति तक, पटौदी चौक से न्यू कालोनी तक, पटौदी चौक से सेक्टर-10 होते हुए गाड़ौली गांव के बीचों-बीच, सेक्टर-10 चौक से राजीव चौक की तरफ, सेक्टर-10 से सेक्टर-9 फ्लाईओवर की तरफ, सेक्टर-9 बसई चौक से सेक्टर-4/7 चौक तक, लक्ष्मण विहार के सामने की सडक़ पर प्रकाशपुरी चौक तक, चार-आठ मरला सडक़ पर, पटौदी चौक से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल तक, नागरिक अस्पताल से सेक्टर-10 क्षेेत्र की सडक़ों पर, अशोक विहार फेज-3 से सेक्टर-5 चौक तक, माता रोड मार्बल मार्केट रोड, महावीर चौक से एमजी रोड सेक्टर-14 तक, पुराना महाराणा प्रताप चौक से सुखराली गांव के बीचों-बीच गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी शहर के अनेक क्षेत्रों में सडक़ों में गड्ढों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों की गाडिय़ां, बाइक कबाड़ा होती जा रही हैं। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सरकार को टैक्स देता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर गुडग़ांव में सरकार गड्ढे दे रही है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव सरकार को 60 फीसदी राजस्व देता है। वह राजस्व सरकार कहां पर खर्च करती है, इस पर सरकार जवाब दे। गुडग़ांव में विकास कार्यों से ज्यादा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। सरकार का किसी पर नियंत्रण नहीं है। मुख्यमंत्री आते हैं और कार्यक्रम में शिरकत करके चलते जाते हैं। दूसरे क्षेत्रों में रास्ते में रुककर लोगों से मुलाकात करने की तस्वीरें अखबारों में छपवाने वाले मुख्यमंत्री गुडग़ांव के किसी व्यक्ति से राह में रुककर नहीं मिलते। वे यहां के हालातों पर कोई चर्चा नहीं करते। मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि उनसे सत्ता नहीं चल रही। वे जनता को सुविधाएं नहीं दे पा रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading