Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जलभराव वाले 57 स्थानों की पहचान के साथ समाधान के निर्देश

40

जलभराव वाले 57 स्थानों की पहचान के साथ समाधान के निर्देश

मानेसर नगर निगम अधिकारियों के साथ एमएलए जरावता की बैठक

मानसून से पहले पूरे एक्शन मोड में दिखाई दिऐ एमएलए जरावता

विकास मे तेजी के साथ मानेसर निगम की आमदनी बढाने पर चर्चा

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
     एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने मानेसर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक मे बताया गया कि बरसात के समय मे कई जगहों पर पानी इकट्ठा होता है। ऐसी 57 जगह चिन्हित हुई , जहा बरसात मे पानी भर जाता है, जिसको निकालने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। गाँव  के अन्दर की गलियो को मरम्मत करने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य विभाग से मिलकर नगर निगम पीने के पानी ,गंदे पानी की निकासी तथा सिवर सफाई की योजना तैयार करने को कहा। विकास कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नगर निगम की आमदनी बढाई जाए। सोमवार को नगर निगम मानेसर के योजना विभाग, सेनिटेशन विभाग की बैठक की जाएगी।  कलोनियो गाँव के नक्शे पास करने , विकसित क्षैत्र को नियमित करने से सम्बन्धित चर्चा की जाएगी।

मानेसर का 44 फुटा रोड सिकंदरपुर बढा गांव का सीवरेज नाला, लावण्या सोसाइटी नवादा की रोड बारिश के मौसम से पहले बनाने के आदेश दिए।  गांव नाहरपुर, खोह, कासन की सीवरेज प्रॉब्लम के लिए पब्लिक हेल्थ के नाम लेटर लिखने के आदेश नगर निगम को दिए हैंड ओवर करने के लिए पीडब्ल्यूडी एंड मार्केटिंग बोर्ड के लिए भी आदेश दिए। कासन रोड को चैडा और लाइट लगाकर अच्छा कैसे बनाएं। नगर निगम मानेसर को टोल फ्री करने पर भी चर्चा हुई। नगर निगम मानेसर के सभी गांव में पार्क व्यायामशाला और कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए बोला। एचएसआईडीसी वाटर लाइन से पंप लगाकर पानी कैसे नगर निगम मानेसर को मिलेगा इस बारे में भी चर्चा हुई।

नगर निगम मानेसर एरिया में एक बड़ा सरकारी हॉस्पिटल, ओल्ड एज होम, लाइब्रेरी बनाने पर भी चर्चा हुई
गांव नवादा फतेहपुर के खेल स्टेडियम सीएम अनाउंसमेंट के लिए भी जल्दी ही एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। नगर निगम मानेसर एरिया में कुल 48 जोहड़ है जिस जिस जोहड़ मे पानी नहीं है उस को साफ सुथरा करना और वहां बेंच और पार्क की व्यवस्था एवं जिस जोहड़ में पानी ज्यादा है उसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए भी आदेश दिए। प्रॉपर्टी आईडी मानेसर में ही बनाने के भी आदेश दिए । मानेसर की आमदनी बढ़ाने के लिए भी बोला । हाईवे के दोनों तरफ जितने भी ढाबे हैं इनको लीज पर देने के लिए भी आदेश दिए गए। इस बैठक में मुख्य लेखा अधिकारी, ज्वाइंट कमिश्नर,  एक्शन हॉर्टिकल्चर, एक्शन सिविल, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर वह सभी अधिकारियों की टीम उपस्थित थी ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading