ICC महिला T 20 विश्व का पहला सेमिफाइनल आज
ICC महिला T 20 विश्व का पहला सेमिफाइनल आज , भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी ‼️साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी हकदार हैं. टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में जहां एलिसा हीली का जलवा देखने को मिला है वहीं गेंदबाजी में मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एलिसा हीली आखिरी ग्रुप मुकाबले में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाईं थी लेकिन उनके अब पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद इस मुकाबले को लेकर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 11 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयी रथ को रोकने के लिए भारतीय महिला टीम को अपने स्तर से काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.
♦️महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके
Comments are closed.