ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जारी की ब्रॉडकास्टर्स की लिस्ट , पूरी दुनियां क्रिकेट प्रसारण के लिए तैयार
🟡 ICC T20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण को शुरू होने में अब कुछ घण्टे ही बचे हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिनको 5-5 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इस बार T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला 2 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे खेला जाएगा। वहीं ICC ने इस मेगा इवेंट को लेकर भी अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है, जिसमें उन्होंने अब वर्ल्ड के मैचों का सीधा प्रसारण भारत सहित अन्य देशों में किन चैनलों पर आएंगे , उसकी भी लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी गई है।
Comments are closed.