मुझे अपने विद्यार्थियों पर नाज है : प्राचार्य डॉ विरेंद्र अंतिल
प्रधान संपादक योगेश
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज उत्सव का माहौल था।कारण कि दो दिन पहले गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन “निरंकारी बाबा गुरुबचन सिंह मैमोरियल कॉलेज” सोहना में किया गया था।जिसमे द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
इस कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने अन्य कॉलेजों को पछाड़ते हुए जबरदस्त प्रस्तुति देकर कर न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया अपितु विजेता टीम को भी कड़ी चुनौती देकर तालियां बजाने को विवश कर दिया।पिछले साल ये कॉलेज प्रथम पायदान पर रहा था।जब हमने कॉलेज प्राचार्य से इस बाबत बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी लाजवाब हैं और प्राध्यापक भी मन लगाकर बच्चो के साथ सहयोग करते हैं।पंद्रह से ज्यादा कॉलेजों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया था। जीत की खुशी में आज कॉलेज में ढोल नगाड़ों के साथ उत्सव मनाया गया जिसमे विद्यार्थी जमकर थिरके।तदोपरांत गीता महोत्सव का भव्य आयोजन देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के सामने दीपप्रज्वलित करके की गई।मंच संचालन डॉ मीनाक्षी पांडेय ने किया। प्रो कर्मवीर ने भगवत गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला।छात्रा निक्की ने श्यामला दंडक की सुमधुर प्रस्तुति की।छात्रा सरला ने श्री मद्भागवत के श्लोकों का अर्थ समझाया।भूषण नामक छात्र ने दिनकर की रश्मि रथी औजपूर्ण कविता की शानदार प्रस्तुति की। एम ए के छात्र पुरुषोत्तम ने भी रश्मि रथी के पदों का अतिसुंदर वाचन किया। प्रो अशोक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कॉलेज में आज कार्यक्रमों की धूम देखी गई।वरिष्ठ प्राध्यापकों में उप प्राचार्या डॉ सुदेश राव,प्रो डॉ करतार सिंह, प्रो डॉ प्रवीण फोगाट,प्रो मनीषा,प्रो सत्यपाल यादव, प्रो सीमा चौधरी, प्रो शिवालिक, प्रो लीलमणी गौड़, प्रो राजकुमार शर्मा सहित सैंकड़ों प्राध्यापक एवं स्टाफ के अन्य सदस्य इस जश्न में शामिल हुए।
Comments are closed.