मैं 17 साल की, मेरी शादी रुकवाओ पानीपत की नाबालिग ने किया फोन
पानीपत / मैं 17 साल की, मेरी शादी रुकवाओ:पानीपत की नाबालिग ने किया फोन, बोली- छोटी बहन ने करनी लव-मैरिज, इसलिए मेरा विवाह करा रहे
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में बाल विवाह होने से 27 दिन पहले किशोरी ने अपनी शादी की सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी को दी। जिससे पर त्वरित काम करते हुए टीम ने इस विवाह को रुकवाया। साथ ही कोर्ट में याचिका डाल दी।
Comments are closed.