पति-पत्नी ने 5 बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग
पति-पत्नी ने 5 बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग:झगड़े के बाद घर से निकला था दंपती, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
जालोर / सांचौर
पति-पत्नी ने अपने 5 बच्चों के साथ बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे नहर में छलांग लगा दी। मामला जालोर जिले के सांचौर इलाके का है। नर्मदा मुख्य कैनाल में पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
पति-पत्नी के 3 बेटियों और 2 बेटों के साथ नहर में कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जोधपुर से एसडीआरएफ की 2 टीमें भी मौके के लिए रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार, हेल्प लाइन 101 अभय कमांड जालोर को भंवर सिंह राजपूत निवासी गलीपा ने सूचना दी कि शंकरा पुत्र खेमा जाति कोली अपनी पत्नी के साथ झगडा कर घर से निकल कर सिद्धेश्वर पहुंचा। साथ में पत्नी भी थी। इस दंपती के साथ उनकी 3 लड़कियां व 2 लड़के साथ हैं। इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल के पास पड़े हैं। 9 साल के प्रकाश का शव शाम करीब चार बजे बाहर निकाला गया है। बाकी की तलाश जारी है
Comments are closed.