ब्यौहारी के जंगल में मिला बाघ का शव, दांत, नाखून ,पंजे खाल ले गए शिकारी
ब्यौहारी के जंगल में मिला बाघ का शव, दांत, नाखून ,पंजे खाल ले गए शिकारी
शहडोल। शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी में बाघ का शिकार हुआ है। वन विभाग को बाघ का शव मिला है, उससे दांत नाखून पंजे वा खाल निकाल कर शिकारी ले गए हैं। मवेशी चरा रहे एक चरवाहे ने बाघ का क्षत-विक्षत शव देखा और वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया। इसके बाद वन विभाग का अमला हरकत में आया और शिकारियों की तलाश में लग गया है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
तीन से चार दिन पुराना है बाघ का शव
ब्यौहारी वनपरिक्षेत्र के बेडरा बीट कमार्टमेंट 168 में बाघ का शव मिला है। तीन चार दिन पुराना शव मिला है। बाघ की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। बाघ के शरीर के कुछ अंग गायब हैं। जिसमें, दांत, नाखून, पंजे एवं खाल शामिल हैं। वन विभाग बाघ के शिकार होने की आशंका जता रहा है। वन विभाग का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बाघ की मौत किस कारण से हुई है। घटना स्थल पर ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे शिकार की पुष्टि हो सके, ऐसा दावा वन विभाग कर रहा है। वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा है और शिकार की आशंका को लेकर चांज कर रहा है।
ऑल इंडिया न्यूजपेपर
पहले भी हो चुकी है यहां बाघ की मौत
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्यौहारी जंगल में बाघ की मौत हुई हो। इससे पहले भी एक बाघिन की मौत हो चुकी है। जिले में बाघ का कुनबा बढ़ता जा रहा है और रिहायशी क्षेत्र में बाघ की हलचल आए दिन बनी रहती है, जिसकी वजह से शिकारी मौके की तलाश में रहते हैं और मौका पाते ही शिकार कर लेते हैं। डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि एक बाघ का चार दिन पुराना शव मिला है, जिसके शरीर का कुछ अंग गायब हैं। विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है। शिकार की संभावना भी है,लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिर्पोट और जांच नहीं होगी तब तक यह कहना ठीक नहीं होगा कि शिकार हुआ है। कई दूसरे कारणों से सभी जंगली जानवरों की मौत हो जाती है। जल्दी ही मामले का खुलासा करेंगे। हमारी टीम जांच में जुट गई है और हर एंगल पर जांच कर रही है।
Comments are closed.