छह अप्रैल को ‘आप में शामिल होंगे सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति: अभय जैन
छह अप्रैल को ‘आप में शामिल होंगे सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति: अभय जैन
-समर्थक समागम समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता लेंगे भाग
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। एमजी रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने कोरस बैंकट हाल में आगामी छह अप्रैल 2022 की शाम को होने वाले आम आदमी पार्टी के ‘समर्थक समागम समारोहÓ कार्यक्रम के संयोजक और पार्टी के नेता अभय जैन एडवोकेट ने लोगों का आम आदमी पार्टी से जुडऩे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा समारोह में शहर के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति इस समागम में पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी में शामिल होने जा रहे सभी लोगों का स्वागत किया है।
रविवार को इस बाबत प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी आम आदमी के सपने, उम्मीद और विजन के साथ आगे बढ़ रही है। लोग न सिर्फ पार्टी से जुड़ रहे हैं, बल्कि पार्टी की जीत भी सुनिश्चित कर सरकार बना रहे हैं। राजधानी दिल्ली के बाद पंजाब इसका उदाहरण है। ऐसे में गुरुग्राम सहित पूरा हरियाणा प्रदेश आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहा है। जिसके चलते ही समर्थक समागम समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, विधायक सौरभ भारद्वाज और हरियाणा के चुनाव सह प्रभारी महेंद्र चौधरी मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी पार्टी के सशक्त नेता धीरेंद्र डागर, महाबीर शर्मा, अशोक वर्मा अधिवक्ता, धीरज यादव, मनजीत जेलदार, मन्जू साकला, माईकल सैनी, प्रमोद कटारिया और गौरव संभाल रहे हैं।
उन्होंने कहा गुडग़ांव, गुरुग्राम हो गया, पर शहर की सभी समस्याएं जस की तस हैं। लोगों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर निगम का कोई मतलब नहीं। टीम मेयर का निगम पर कोई अंकुश नहीं। कामों में अनियमितता और भ्रष्टाचार रोज सामने आ रहे हैं। जिनके बारे में सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षद, नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मुख्यमंत्री तक को बता चुके हैं, कह चुके हैं, दिखा चुके हैं। पर कहीं कोई कार्रवाई नहीं। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी वह पार्टी है, जिसमें लोगों की आवाज सुनाई देती है। आने वाले दिनों में गुरुग्राम में लोग ऐसा होता हुआ देखेंगे।
Comments are closed.