मानवता स्वास्थ्य फाउंडेशन का स्विस कॉटेज स्कूल में चार दिवसीय शिविर संपन्न
-मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन ने स्विस कोटेज स्कूल के सहयोग से लगाया गया चार दिवसीय शिविर
-नारायणा हेल्थ, क्लोव डेंटल, फोर्टिस अस्पताल, सफायर डेंटल केयर का भी रहा सहयोग
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-23 स्थित स्विस कॉटेज स्कूल में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। शिविर के लिए स्कूल संचालक अरुण डागर एवं वीरेंद्र डागर का मार्गदर्शन रहा। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या नीना थामिया ने किया। स्कूल की टीचर अनुपमा ने कार्यक्रम को कॉर्डिनेट किया। शिविर के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों द्वारा जागरुक किया गया।
मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन की टीम से पंकज रोहिल्ला, दीपक गुप्ता, कविता सरकार, ललिता वर्मा, बलजीत सिंह, संजय कुमार फाउंडेशन द्वारा जनसेवा के कार्य करके अपने गठन का उद्देश्य पूरा किया जा रहा है। लोगों की सेहत सही होनी चाहिए। इस उद्देश्य से संस्था द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए फाउंडेशन निरंतर कार्यरत है। लोगों की हर तरह से सहायता करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के कार्यों से ही जन-जन को सही रखा जा सकता है। हमें अकेले सरकार के भरोसे पर नहीं रहना चाहिए। समाजसेवी संस्थाएं भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं तो बहुत सी परेशानियों का हल निकाला जा सकता है।
शिविर में स्कूल के शिक्षकों व अन्य स्टाफ कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। नारायणा हेल्थ, क्लोव डेंटल, फोर्टिस अस्पताल, सफायर डेंटल केयर की ओर से चिकित्सकों ने शिविर में शिरकत की। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की बेहतर जांच करके उन्हें उचित परामर्श भी दिया और उपचार भी किया। शिविर में नारायणा हॉस्पिटल से डॉ. शिवानी देशवाल व डॉ. वीरेंद्र सेखों ने स्पीच देकर बच्चों को जागरुक किया तथा सफायर डेंटल डॉ. प्रियंकी अग्रवाल ने बच्चों को दांतों की सफाई व बिमारियों के बारे में बताया। डॉ. रॉबिन, डॉ. बिपिन, डॉ. मेल्बा नेपोलियन, डॉ. प्राची गुप्ता, डॉ. संजीवनी, डॉ. कशिश फोर्टिस हॉस्पिटल टीम ने भी बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ उनको बीमारियों से बचाव की जानकारी दी एवं डॉ. सूर्या, डॉ. समय, डॉ. साजिया चौधरी, आलोक प्रताप, एमजीआर मार्केटिंग ने भी शिविर में सेवाएं प्रदान की।
Comments are closed.