निपाह वायरस की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू
Nipah Virus Vaccine : निपाह वायरस की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू
January 11, 2024
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने पाह वायरस के लिए वैक्सीन का मानव परीक्षण (ह्यूमन ट्रायल ) शुरू कर दिया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मस्तिष्क में सूजन लाने वाले निपाह वायरस के लिए ChAdOx1 NiV नामक वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया गया है।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के महामारी विज्ञान संस्थान के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 52 प्रतिभागियों के साथ आयोजित, ह्यूमन ट्रायल 18 से 55 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में सुरक्षा और प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का आकलन करेगा।
निपाह वायरस ने भारत के केरल और एशिया के कई हिस्सों में अपना प्रकोप फैलाया है। निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी है। इसे मेडिकल टर्म में जूनोटिक डिजीज कहा जाता है। ये चमगादड़ों और सुअर से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षण बुखार, मस्तिष्क में सूजन, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां होती है।
Comments are closed.