मानव जीवन दया , धर्म , संस्कार युक्त होना चाहिए: प्रदीप महाराज
मानव जीवन दया , धर्म , संस्कार युक्त होना चाहिए: प्रदीप महाराज
रक्तदाता ने रक्तदान किया हो वह बहुत ही भाग्यशाली-परोपकरी
माता, पिता , गुरू की वंदना करने वाले से श्री हरी हमेशा रहते
संकीर्तिन , भंडारे के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी यज्ञ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। मानव जीवन का उद्देश्य मात्र जीवन यापन नहीं होता है । जीवन यापन तो पशु पक्षी भी करते है , लेकिन समूह में एकसाथ रहकर व असम्भव को भी संभव कर देते है । मानव जीवन दया , धर्म , संस्कार युक्त होना चाहिए है । जो मनुष्य निज स्वार्थ को त्याग करके जनहितार्थ के कार्य करते है । वह मनुष्य परमधाम श्री हरी के चरणों में स्थान पाते है । यह बात परम श्रद्धेय गुरू यदुवंशी प्रदीप जी महाराज ने गांव कालियावास सुल्तानपुर स्थित महाबलधाम आश्रम में परमश्रद्धेय श्री श्री 1008 सतगुरू महामंडलेश्वर ज्योतिगिरी जी महाराज के पावन आशिर्वाद से आयोजित एक दिवसीय संकीर्तिन महोत्सव , भंडारा एंव रक्तदान शिविर के शुभाम्भर करने के उपरांत श्रद्धालुओं को साधुवाद देते हुए कहीं ।
उन्होंने बताया कि संकीर्तिन , भंडारे के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन होना और उसमें रक्तदान करना किसी महान यज्ञ में आहुति डालने से कम नहीं है । रक्तदान को महादान बताया गया है । जिस भी रक्तदाता ने रक्तदान किया है वह बहुत ही भाग्यशाली है कि उसके एक एक रक्त की बूंद जरूरतमंद लोगों के जीवनदायनी बन करके उसके उज्जवल भविष्य की उम्मीद को बनाये रखेगी । उन्होंने बताया कि माता पिता , गुरू की वंदना करने वाले से श्री हरी हमेशा प्रसन्न रहते है । उनके घरों में कभी कष्ट विचार नहीं आते है । इसलिए सभी मातापिता और गुरू की सेवा करे और अपने से छोटों का सम्मान करे ऐसा करने से सभ्य समाज की रचना होगी । इस अवसर पर दूरदराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रदीप जी महाराज का पगडी , फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया और उनका आर्शिवाद प्राप्त किया ।
रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया । उ इस मौके पर श्री श्री 1008 तारागिरी उर्फ पहाडी बाबा , पटोदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी , निर्माणपुरी जी महाराज , कृष्ण यादव , विक्रम प्रधान लोकरी , वेदप्रकाश शर्मा , राजसिंह सरपंच , विक्रम ठेकेदार , रामेश्वर यादव , राजेश , विजय , कृष्ण भगत , अशोक यादव , मास्टर श्री भगवान , अशोक खरखडी , दिलबाग सिंह , महेंद्र पंडित , शिवलाल प्रधान , राजू यादव , सुखबीर सिंह रोहिल्ला , अमरनाथ शर्मा , आनंद प्रकाश शर्मा , मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.