Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब में फिर तोड़ी एचआरटीसी बसें, रात में रुकने वाली 20 बसें बंद

0 4

पंजाब में फिर तोड़ी एचआरटीसी बसें, रात में रुकने वाली 20 बसें बंद

अमृतसर में तीन के शीशे तोड़े; पेंट से लिखे आपत्तिजनक नारे
पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजी घटना अमृतसर बस स्टैंड की है, जहां अज्ञात असामाजिक तत्त्वों ने अमृतसर बस स्टैंड पर एचआरटीसी की बसों पर आपत्तिजनक नारे लिखकर तोडफ़ोड़ की है। एचआरटीसी ने अमृतसर पुलिस के पास इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है और पंजाब पुलिस से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। वहीं हिमाचल सरकार ने पंजाब में रात के समय ठहरने वाली 20 बसों के रूट बंद कर दिए हैं। फिलहाल ऐसी कोई बसें पंजाब को नहीं भेजी जाएंगी, जो वहां पर रात में बस अड्डों पर रुकती हैं। एचआरटीसी की कुल 600 बसें पंजाब से होकर रोजाना गुजरती हैं, जिसमें रात को 20 बसें वहां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी होती हैं। हिमाचल ने यह फैसला अमृतसर में हुई घटना के बाद लिया है। इससे पहले भी हिमाचल की बसों को पंजाब में नुकसान पहुंचाया जा चुका है। पहले होशियारपुर में बसों को नुकसान पहुंचाया और बाद में खरड़ में भी अटैक किया।
खरड़ में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर में हिमाचल की तीन बसों के शीशे तोडक़र नुकसान पहुंचाया गया है, वहीं एक बस पर भिंडरावाला समर्थकों ने काले स्प्रे से आपत्तिजनक नारे लिखे। बस चालकों और परिचालकों ने शनिवार सुबह जब यह सब देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों और पुलिस को दी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है। हिमाचल सरकार ने पहले भी पंजाब सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं दोबारा हो रही हैं,

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading