जेवर एयरपोर्ट से कैसे जुड़ेंगे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट : देखिए एक पटरी पर कहां होंगे रैपिड रेल के 11 और मेट्रो के 23 स्टेशन –
ग्रेटर नोएडा : आज की स्पेशल स्टोरी है। जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जुड़ेगा। गाजियाबाद से जेवर तक दो रैपिड रेल कॉरिडोर्स बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर्स पर मेट्रो भी दौड़ेंगी। दोनों प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो गई है। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो के 34 स्टेशन होंगे। जिसमें रैपिड रेल के 11 स्टेशन होंगे। पहले चरण में मेट्रो के 11 स्टेशन और दूसरे चरण में 12 स्टेशन होंगे। इसका मैप तैयार हो गया है।
गाजियाबाद से जेवर तक चलने वाली रैपिड रेल
गाजियाबाद
गाजियाबाद साउथ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-4
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12
मलकपुर अल्फा-1
ईकोटेक-5
दनकौर
यीडा नॉर्थ सेक्टर-18
यीडा सेंट्रल सेक्टर-21
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)
पहले चरण में मेट्रो रूट
गाजियाबाद सिद्धार्थ विहार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्ट-16
ईकोटेक-12
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
नॉलेज पार्क-5
पुलिस लाइन सूरजपुर
ईकोटेक-2
नॉलेज पार्क-3
ओमेगा-2
ईकोटेक-1E
दूसरे चरण में मेट्रो रूट
सूरजपुर
पाई-3
ईकोटेक 8
दादूपुर
जुनेदपुर
यीडा सेक्टर-17
यीडा सेक्टर-15
यीडा सेक्टर-33
यीडा सेक्टर-32
यीडा सेक्टर-29
NIA-PTC
एयरोसिटी नोएडा
Comments are closed.