Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

नोएडा में पहला दिन रहा हाउसफुल, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को दी पटखनी

25
Loading...

नोएडा में पहला दिन रहा हाउसफुल, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को दी पटखनी

Loading...

– नोएडा : ठंड के मौसम के बीच दर्शन को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का मुकाबला देखने के लिए डेढ़ साल से सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम (Noida Indoor Stadium) में दर्शकों की भीड़ जुटाने लगी। मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले मैदान खचाखच भर गया। लीग का 45वें मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 46-33 से हराया। पटना के रेडर मनजीत के आगे हरियाणा का डिफेंस पूरी तरह बेबस दिखी। उन्होंने एक सुपर रेड के साथ 13 अंक हासिल किए। दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में यूपी ने बेंगलुरु को 34-33 से हराया।

पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच रेड और डिफेंस दोनों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। रेड में पिछड़ने के बावजूद यूपी डिफेंस में बढ़त और बेंगलुरु के दो बार आल आउट होने से जीत दर्ज करने में सफल रही। यूपी योद्धा के कप्तान प्रदीप नरवाल रहा शानदार यूपी योद्धा का होम ग्राउंड नोएडा इंडोर स्टेडियम है। होम ग्राउंड होने के नाते यूपी योद्धा के खिलाड़ी को भरपूर समर्थन मिला। यूपी योद्धा के कप्तान प्रदीप नरवाल शानदार फार्म में देखें। उन्होंने रेड में 10 अंक अर्जित किए। साथ ही स्टार रेडर सुरिंदर सात अंक ने भी अच्छा साथ दिया। डिफेंस में यूपी के लिए सुमित ने पांच और गुरदीप ने तीन अंक बनाए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडर भारत और नीरज ने आठ-आठ अंक अर्जित किए। डिफेंस में बेंगलुरु के लिए सौरभ नंदल ने चार और अमन ने तीन अंक हासिल किए। 10वें स्थान पर पहुंच गई यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स ने रेड में 21 और यूपी योद्धा ने 17 अंक बनाए, लेकिन यूपी के डिफेंस ने दमदार खेल दिखाते हुए 13 अंक बनाएं। बेंगलुरु को डिफेंस में 11 अंक मिले। पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 15-13 रहा और आगे भी यही रिदम बना रहा। जीत के साथ यूपी योद्धा की टीम 20 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले यूपी आठवें स्थान पर थी।

वहीं बेंगलुरु बुल्स इस हार के साथ अंक तालिका में एक अंक खिसक कर 10वें स्थान पर पहुंच गई है। बचे मैचों का नोएडा में पीकेएल का पूरा

शेड्यूल 30 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस बनाम यू मुम्बा के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला 30 दिसंबर को यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली के बीच रात 9 बजे से मैच 31 दिसंबर को गुजरात जायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच

शाम 8 बजे से मुकाबला 31 दिसंबर को तमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 9 बजे से मैच 1 जनवरी को तेलुगु टाइटंस बनाम पुनेरी पलटन के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला

Loading...

1 जनवरी को यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स के बीच रात 9 बजे से मैच

2 जनवरी को गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला

3 जनवरी को हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच शाम 8 बजे से मैच

3 जनवरी को यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटन के बीच रात 9 बजे से मुकाबला

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading