नई दिल्ली: PM आवास योजना में घर बन रहा था, खुदाई में इतना खजाना मिला कि पुलिस लगानी पड़ी
नई दिल्ली: PM आवास योजना में घर बन रहा था, खुदाई में इतना खजाना मिला कि पुलिस लगानी पड़ी :
नई दिल्ली: जालौन में मकान निर्माण के लिए खंभों की खुदाई के दौरान जमीन से 1800 ईस्वी के पुराने सिक्के निकले हैं। PM खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जमीन से सिक्के निकलने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिक्कों को जब्त कर लिया। खुदाई में मिले सिक्के 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा रहे थे. मकान की नींव खोदते समय अचानक मजदूरों को कई सिक्के मिले और यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इलाके के लोगों को भारी मात्रा में खजाना होने की आशंका होने लगी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन मकान को अपने कब्जे में ले लिया:
और फोरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को सूचना दी,PM ताकि इसकी प्राचीनता के बारे में जानकारी मिल सके. जिला प्रशासन भी खजाने की तलाश में जुट गया और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. देर रात तक जिला प्रशासन ने 250 चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कंगन बरामद किए, जो 150 साल से अधिक पुराने बताए जा रहे हैं.
देर रात खुदाई का काम रोक दिया गया और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।:
सुबह पुरातत्व विभाग, राजस्व टीम के आने के बाद फिर से खजाने की तलाश में खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। वहीं इस मामले में उप जिला अधिकारी उरई राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की जानकारी मिली. वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिस मकान में सिक्के मिले हैं, PM वह निर्माणाधीन है और कमलेश कुशवाहा का मकान है. सुरक्षा की दृष्टि से उस स्थान पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सिक्कों को जब्त करने के साथ ही थाने भेज दिया है। अब तक 250 से अधिक चांदी के सिक्के मिल चुके हैं
Comments are closed.