Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

चौथी लहर में हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवा कम न हो: दीपेंद्र

8

चौथी लहर में हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवा कम न हो: दीपेंद्र

राज्य और किेंद्रकी उदासीनता से कई सारे प्रोजेक्ट का हुआ पलायन

गुरुग्राम में हनुमान जयंती पर आयोजित कई कार्यक्रम में हुए शामिल

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज गुरुग्राम में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि महाबली संकटमोचन हनुमान जी की कृपा सदा हम सभी पर बनी रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने गुरूग्राम में तेजी से कोरोना केस बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि चौथी लहर का सामना करने के लिये सरकार को युद्ध स्तर पर तैयारियां करनी चाहिए । ताकि हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों की कमी न हो। कोरोना की पिछली जानलेवा लहरों से सबक लेकर सरकार समय रहते पूरे प्रबंध करे। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों का पर्याप्त इंतजाम कराए, ताकि मरीजों को इलाज के लिये दर-दर की ठोकर न खानी पड़े।

यूपीए सरकार में कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने काफी कोशिश करके यूपीए सरकार के समय पूरे हरियाणा में चारो ओर कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए थे। उसी में 2009 में बाढसा एम्स-2 के 300 एकड़ वाले परिसर मे एनसीआइं के अलावा10 राष्ट्रीय संस्थान बनने की भी घोषणा भूमि पूजन के समय हुई थी और एम्स के वर्किंग प्लान में भी इन्हें शामिल किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 2014 में देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद हरियाणा सरकार के उपेक्षापूर्ण और भारत सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के कारण कई सारे प्रोजेक्ट हरियाणा से चले गये। उन्होंने हरियाणा सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि ये इतनी कमजोर सरकार है कि यूपीए सरकार के समय उनके द्वारा मंजूर कराए गए हरियाणा से सारे महत्त्वपूर्ण संस्थान एक के बाद एक हरियाणा से जाते रहे और इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

अनेक मेडिकल सस्थाान, नहीं बनाये गए
उन्होंने बताया एम्स-2 बाढ़सा परिसर में हज़ारों करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संस्थानों में 710 बेड वाले राष्ट्रीय कैंसर संस्था के अलावा नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर – 600 बेड, नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ – 500 बेड, नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर – 500 बेड, जनरल पर्पस हॉस्पिटल – 500 बेड, डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर – 500 बेड, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स – 200 बेड, सेंटर फार ब्लड डिसार्डर – 120 बेड, कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर, सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन, नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च जैसे बड़े संस्थान बनने थे। यदि ये सारे संस्थान बन गए होते तो इससे हरियाणा व आस पास के लाखों लोगों को न केवल बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलती, लोगों का जीवन बचाने में भी सहायता मिलती बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलता। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हाल ही में जब उन्होंने संसद में इसके काम की प्रगति की जानकारी मांगी तो जवाब मिला कि छब्प् के अलावा बाकी बचे 10 संस्थानों पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है। सरकार के जवाब से ऐसा लगता है कि महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सोनीपत रेल कोच फैक्टी की तरह इन्हें भी बीजेपी सरकार कहीं और उठा ले गई है।

 ऑक्सीजन की कमी मौत नहीं, सरकारी झूठ
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने विधानसभा में बहुत बड़ा झूठ बोला है कि कोरोना की लहर के समय ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई। जबकि सच्चाई पूरा देश और प्रदेश जानता है कि ऑक्सीजन और बेड की कमी से सड़कों पर तड़प-तड़प कर मरते रहे। अगर दूसरी-तीसरी लहर के समय सामाजिक संगठनों के लोग आगे आकर मोर्चा नहीं संभालते तो मौतों का आंकड़ा कहीं ज्यादा बड़ा और भयावह होता। उन्होंने कहा कि ट्रिपल टी यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की नीति पर काम करते रहना जरूरी है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो चुकी प्रदेश सरकार के लचर रवैये के चलते अप्रैल माह में ही सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और संक्रमण दर 10 गुना तक बढ़ चुकी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading