सच्चा साथी बन समाज को राह दिखाने वाली महिलाओं का सम्मान
-कैनविन फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-38 कार्यालय में किया सम्मान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। होली की पूर्व संध्या पर यहां सेक्टर-38 स्थित कैनविन फांउडेशन कार्यालय परिसर में समाज की उन अग्रणी महिलाओं को सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज में आकर समाजसेवा का बीड़ा उठाया। चाहे वे किसी सेवा में रही या ना रही, लेकिन उन्होंने खुद आगे कदम बढ़ाकर समाज को नई राह दिखाने का काम किया है।
इस मौके पर प्रसिद्ध फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया व कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने महिलाओं का सम्मान किया। डा. आरपी सिंह भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में डा. सुशीला कटारिया ने कहा कि वे पद में किसी को छोटा बड़ा नहीं मानती, बल्कि हर व्यक्ति का कदम काम के अनुसार आंकती हैं। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन के बारे में कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक संस्था ने जो काम करके दिखाए हैं, वह सही मायने में सच्ची समाजसेवा है। लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए जांच नियमित जांच शिविर लगाए। इससे एक कदम आगे बढ़कर खुद का पॉलीक्लीनिक स्थापित किया और मरीजों की बारीकी से जांच करके उपचार का एक रास्ता तैयार किया। उन्होंने कहा कि हमार समाज में 30-40 फीसदी लोग उपचार का खर्च तक नहीं उठा पाते। ऐसे लोगों के लिए कैनविन जैसी संस्थाएं जीवनदायिनी बनकर आई हैं। मेट्रोपॉलिटन शहर में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन की पूरी टीम पूरी शिद्दत के साथ लोगों की सेहत दुरुस्त करने में लगी है। उन्हें खुशी है कि आज महिलाओं को यहां समाज में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। सभी महिलाएं अपने आप में एक संस्था हैं। क्योंकि उनके साथ पूरा परिवार भी किसी न किसी रूप में उनका साथ देता है। इसलिए ये महिलाएं सच्चा साथी सम्मान की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छी विचारधारा के साथ कैनविन ने इस कार्य की भी शुरुआत की है।
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशा गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता रितु गोयल, भाजपा सरस्वती मंडल की उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, ऑल इंडिया सैनी समाज की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी, जिला अध्यक्ष योगिता सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की सचिव रेखा सैनी, रिद्धिमा त्रिपाठी को यहां सम्मानित किया गया।
Comments are closed.