Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ईमानदार ऑटों चालक ने महिला के सोने के गहने लौटाए

4

ईमानदार ऑटों चालक ने महिला के सोने के गहने लौटाए

ऑटों में छुटे महिला के पर्स को सकुशल वापिस लौटाया

इस प्रकार के ऑटों चालको को सम्मानित कराया जाएगा

विकास कर नहीं गुरूग्राम के सभी ऑटों चालको का सम्मान

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित हरियाणा ऑटों चालक संघ कार्यालय सिलोखरा में अपने ऑटों में छुटे महिला सवारी के सामान को सहकुशल लौटाकर ईमानदारी का परिचय देने वाले हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता विकास यादव को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 14 अप्रैल को ऑटों चालक विकास यादव ने अपने ऑटों में छुटे महिला सवारी के पर्स को सहकुशल वापिस लौटाए जिसमें एक सोने के चौन, कानों की छुमखी, नगद रूपये व उनके जरूरी कागजात थे। योगेश शर्मा ने कहा कि आज जो सम्मान विकास यादव को मिल रहा है यह केवल विकास यादव का ही  सम्मान नही है, अपितु गुरूग्राम के समस्त ऑटों चालको का सम्मान है। आज इनके इस कदम से बहुत से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के माध्यम से ऐसे सच्ची नेक नियत से अपने कार्य को करने वाले ऑटों चालको को सम्मानित करवाया जाएगा।

इस अवसर पर विकास यादव ने कहा कि अगर किसी भी सवारी का सामान ऑटों मेें छुट जाएं तो उसे सहकुशल वापिस करना चाहिए। मैं हरियाणा ऑटों चालक संघ का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं कि जो ऑटों युनियन के माध्यम से हर बार मुझ जैसे ऑटों चालको को ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा मिलती है और आज जो सम्मान ऑटों युनियन ने मुझे दिया इसका मैं सदैव आभारी रहूुगा। इस अवसर पर हुडडा सिटी सैन्टर के प्रधान अजय कुमार, बुद्वा शेख, सुदामा कुमार, विरेन्द्र कुमार, उमेश मैहता, मनीष शर्मा, हरबीर, महीपाल, रामपाल सहित काफी संख्या में ऑटों चालको ने विकास यादव को सम्मानित किया और बधाई दी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading