Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जयपुर: दौसा मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे आस्थाधाम, आज होगा होलिका दहन

0 4

जयपुर: दौसा मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे आस्थाधाम, आज होगा होलिका दहन
13 मार्च गुरूवार 2025-26

जयपुर: दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को विधि विधान के साथ होलिका दहन होगा. दहन के बाद दूर दराज से आए लाखों भक्त होली में नारियल,अगरबत्ती और सिक्के डालकर घर परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे. इससे पहले मेहंदीपुर बालाजी स्थित बावन बीघा में पंडितों द्वारा 9 बजे से अखंड हनुमत यज्ञ किया जाएगा. यहां श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. सुबह से ही श्रद्धालु रामनाम गुणगान करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे है.

बता दें कि दौसा और करौली जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत 11 मार्च से हो गई थी. इस तीन दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर अपने आराध्य देव के दर्शन किए है. श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की धुन पर केसरिया ध्वज हाथ में लेकर नाचकर होली का पर्व मना रहे है. इससे सम्पूर्ण धार्मिक भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है.

सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ाया जाब्ता:

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा गार्डों की संख्या में बढ़ोतरी की है. दौसा पुलिस ने भी जाप्ता बढ़ा दिया. पहले जहां दौसा पुलिस की ओर से 75 पुलिसकर्मियों की टीम होली महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई थी. वहीं अब ये आंकड़ा 100 से पार हो गया है. साथ ही बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा गार्डों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए 150 महिला और पुरुष सुरक्षा गार्ड लगाए गए है. करौली और दौसा पुलिस के करीब 220 पुलिसकर्मियों को आस्थाधाम की व्यवस्थाओं में तैनात किया गया है.

रात साढ़े 11 बजे होगा होली दहन:

मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार होलिका दहन मेहंदीपुर बालाजी में स्थित टोडाभीम रोड पर सरकारी अस्पताल के पास ट्रस्ट की जगह पर किया जाएगा. यहां देर रात से ही कर्मचारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे. ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार होलिका दहन शुभ मुहूर्त के अनुसार देर रात साढ़े 11 बजे किया जाएगा. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी की ओर से होलिका दहन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से अग्नि प्रज्वलित की जाएगी.

बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक:

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. समाजकंटकों और जेबतराशों पर निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. ये लोग क्षेत्र में लगातार घूमकर संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रहे हैं. बालाजी चौकी प्रभारी सुगन सिंह भी सुबह से ही जाब्ते के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात खड़े है. थाना प्रभारी प्रधान ने बताया कि आस्थाधाम में बीते तीनों से श्रद्धालुओं की आवक बढ़ी है. इसके चलते कस्बे में आने वाले सभी बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी बालाजी मंदिर से एक किलोमीटर पहले से गाड़ियों को रुकवा कर पार्किंग में खड़ा करवा रहे है. इससे आस्थाधाम के मुख्य बाजार में जान की स्थिति से निपटा जा सके.

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading