कल्पना चावला शाखा द्वारा कवि सम्मेलन के साथ किया होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन
भारत विकास परिषद **कल्पना चावला शाखा *द्वारा कवि सम्मेलन के साथ किया होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन
गुरूग्राम:- समाज के नैतिक मूल्यों के लिए अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा परिवार होली मिलन समारोह के आयोजन मे अनेकों कवियो ने अपनी रंगारंग हास्य और श्रंगार की अनूठी प्रस्तुतियों से माहौल को सराबोर कर दिया।
वैश्य धर्मशाला सैक्टर 4 मे आयोजित होली मिलन समारोह आयोजन के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन मे ओजस्वी कवि हरियाणा गौरव सुनील शर्मा, राजपाल यादव, नरेन्द्र शर्मा खामोश, मुक्ता मिश्रा और वरिष्ठ हास्य कवियञी सोनिया पाहवा ने अपनी श्रंगार , वीर और हास्य रस की अनूठी प्रस्तुतियों से माहौल को सराबोर कर दिया । कवि हरियाणा गौरव सुनील शर्मा ने कुछ अपने अंदाज में यूं कहा..
“मे दर्पण पर हूं मेरे आगे बनावट चल नहीं सकती” , “दिखा दूंगा असलियत सब की अदावत चल नहीं सकती”,
“लगा करके कई चेहरे मिला करते हैं मुझे जो” “परख लेता हूं सबको मैं सियासत चल नहीं सकती” । सोनिया पाहवा ने अपनी श्रंगार रस की होली की मस्ती भरी गजल और मुक्तकों से सभी को खूब गुदगुदाया।
संस्था के प्रान्तीय संगठन मंञी अरूण अग्रवाल जी ने परिषद की विषय प्रस्तावना की सबको जानकारी दी।
आयोजन मे आभार पञ कल्पना चावला शाखा की अध्यक्षा कुसुम गर्ग , आयोजन की प्रस्तावना सचिव अनु आनन्द और कोषाध्यक्ष आदर्श आर्या ने दी । मंच संचालन संस्था से जुङे राजीव मित्तल और अमित गुप्ता ने किया।
श्रीमति रश्मि राय जी ॐ TEAM ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”।
आयोजन में अनिल बंसल जी, वरिष्ठ समाजसेवी ङी पी गोयल, प्रेमलता जी गर्ग, रत्नदेव गर्ग,विवेकानंद तिवारी जी, श्री चन्द्र गुप्ता जी, सीमा पाहुजा जी, रिषी अग्रवाल जी , मनदीप गोयल जी, सीमा आहुजा जी , अतर सिंह संधू जी, सुभाष चन्द्र गुप्ता जी, अजय जैन जी , वीणाजी, प्रिया पुष्करणा जी, दुर्गेश नागपाल जी, देशराज कालरा जी , रीना जी , नीरज अग्रवाल जी, सचिन मित्तल जी उपस्थित रहे।
Comments are closed.