Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

होडल से कुलाना सड़क मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो: जरावता

23

होडल से कुलाना सड़क मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो: जरावता

491 करोड़ की लागत से बनेगा बिलासपुर से कुलाना फोरलेन सड़क मार्ग

छावन से होते हुए जाटोली तक मिनी बायपास अनाया जाना प्रस्तावित

बुढ़ापा पेंशन के लिए बीडीपीओ ऑफिस में दो दिन बैठे अधिकारी

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा है कि होटल से कुलाना सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया जाए । यह सड़क मार्ग सीधा आगरा से होडल – पलवल पटौदी होते हुए कुलाना से झज्जर , रोहतक तथा अन्य बड़े शहरों को जोड़ता है । इस सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया जाने से लोगों को परिवहन की और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही बिलासपुर से कुलाना के बीच 491 करोड रुपए की लागत से फोरलेन सड़क मार्ग बनाया जाएगा । इस सड़क मार्ग पर पटौदी में एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाना है। यह जानकारी एमएलए जरावता ने पटौदी में ए एस सी कैंटीन का उद्घाटन करने के मौके पर कही।

यह कैंटीन पूर्व सैनिकों, पुलिस बल, सुरक्षा बल सहित आम लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सभी प्रकार की सामग्री के लिए उपयुक्त स्थान है । इस कैंटीन से घरेलू जरूरत सहित खानपान का सभी प्रकार का सामान खरीदा जा सकता है । इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पहलवान दलीप छिल्लर , राममूर्ति गोठवाल, रामचंद्र भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव माजरा, सरपंच सत्य प्रकाश, चौधरी दयाराम, आपी बत्रा, बीबी बत्रा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।  

इसी मौके पर स्थानीय दुकानदारों और निवासियों के द्वारा पटौदी से चंडीगढ़ तक सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की गई । गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले पटौदी से चंडीगढ़ तक सीधी बस सेवा प्रतिदिन उपलब्ध थी । कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य भर में विभिन्न रूटों पर बसें बंद किया जाने के साथ ही पटौदी से चंडीगढ़ की बस सेवा भी बंद कर दी गई थी। पटौदी से चंडीगढ़ तक सीधी बस सेवा की मांग की जाने पर मौके पर ही एमएलए जरावता ने राज्य परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर पटौदी से चंडीगढ़ के बीच बस सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी मौके पर उन्होंने बताया कि छावन से जाटोली के बीच भी मिनी बायपास बनाया जाना प्रस्तावित है। पटौदी में जो एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा , इसके बनने से यहां के दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । यह एलिवेटेड फ्लाईओवर सिंगल पिलर पर ही बनाया जाएगा ।

इसके बाद में एमएलए जरावता बीडीपीओ ऑफिस पटौदी पहुंचे , यहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं पहुंचे हुए हैं। अचानक एमएलए जरावता को अपने बीच देखकर ग्रामीणों ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने में आ रही परेशानी के संदर्भ में बताया, कुछ ग्रामीणों के द्वारा अन्य समस्याएं रखी गई। उन समस्याओं का मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान करवा दिया गया। बुढ़ापा पेंशन के संदर्भ में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से बात कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि 2 दिन संबंधित अधिकारी बीडीपीओ ऑफिस पटौदी में बैठे और जो भी ग्रामीण जिला मुख्यालय गुरुग्राम में अपनी बुढ़ापा पेंशन संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पहुंचते हैं , उनकी समस्या का निदान करने के लिए भी एक अधिकारी उपलब्ध करवाया जाए । इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि अपने अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें । यदि बनवा लिए हैं तो उनमें जो कोई भी छोटी मोटी त्रुटि है, उसे ठीक करवा लिया जाए । हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देशानुसार ऐसे पात्र लोगों की पेंशन 60 वर्ष के बाद अपने आप ही बन जाएगी, जो भी लोग पेंशन का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं । इसी मौके पर ही कुछ ग्राम सचिवों से संबंधित शिकायतें भी एम एल ए जरावता के संज्ञान में लाई गई । जिनका उन्होंने बीडीपीओ नवनीत कौर के साथ बातचीत कर सभी समस्याओं और शिकायतों का समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि जब जब भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध होंगे, तो किसी न किसी सरकारी कार्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना के सरप्राइज विजिट भी जारी रखी जाएगी । इसका दोहरा लाभ यह होगा की आम लोगों के कार्यों में आ रही बाधा का समाधान होगा, वही संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को अपनी काम करने की जिम्मेदारी का भी अहसास होगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading