बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित करें-हितेश कुमार
बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित करें-हितेश कुमार
जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित
विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 26 मार्च। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला, और शारीरिक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए ताकि वे हर क्षेत्र में विकसित हो सकें और एक संतुलित जीवन जी सकें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की वें बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि बच्चें चुनौतियों का सामना कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें। ये बातें उन्होंने बाल महोत्सव-2024 के विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री और जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हितेश कुमार मीणा ने बाल महोत्सव-2024 के 487 विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उन्होंने बाल महोत्सव-2024 के निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। उल्लेखनीय है कि एडीसी हितेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में 15 अक्तूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक चार दिवसीय बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई शैक्षणिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में सोनीपत की जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती, मंच संचालक अशरफ मेवाती, सी डब्ल्यू सी से उपासना सचदेवा, ऊषा सोलंकी गुरुग्राम जिले के शिक्षाविद् , सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।